
एमएम बी ग्रुप , जिला ब्लड बैंक व जिला पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रिजर्व पुलिस लाईन हुआ रक्तदान शिविर व पौधरोपण कार्यक्रम। 32 जनों ने उत्साह के साथ किया रक्तदान महादान।
डूंगरपुर ब्यूरो रिपोर्ट / दक्ष शाह
रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में जिला पुलिस प्रशासन , जिला ब्लड बैंक एवं एम एम बी ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रक्तदान शिविर, पौधरोपण कार्यक्रम एवं ट्रैफिक पुलिस किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मनोज सामरिया,नगर परिषद सभापति कलासुआ एवं एम एम बी ग्रुप सदर नूर मोहम्मद मकरानी के आतिथ्य में आयोजित हुआ। रक्तदान शिविर में 32 जनों द्वारा मानव सेवा में स्वेच्छा से रक्तदान किया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा जिला रिजर्व पुलिस लाईन परिसर में 20 से अधिक पौधों का रोपण किया गया।पुण्यार्थ के इस माहौल में हिल सिटी डेंटल क्लीनिक की तरफ से भी निःशुल्क जवानों के दाँतो की जाँच की गई। हिल सिटी डेंटल क्लीनिक ने इस कार्यक्रम में दाँतो की जांच कराने वाले तमाम सिपाहियों की क्लीनिक पर दोबारा जाँच और इलाज के लिए आने पर मेहनताने पर 20 प्रतिशत छूट देने की डेंटल क्लीनिक के डाक्टर सुहैब मकरानी ने मौके पर ही की घोषणा । इस मौके पर अतिथियों के द्वारा पुलिस के जवानों का हौसला अफजाई की गई। एमएम बी ग्रुप की ओर यातायात शाखा को 20 सेफ्टी किट व रक्तदान करने वाले पुलिस के जवानों को मोमेंटो एम एम बी ग्रुप की तरफ से दिए गए जबकि रक्तदान प्रमाण पत्र ब्लड बैंक मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर की ओर से देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला ब्लड बैंक से टीम से डॉक्टर प्रतीक मीणा,प्रभारी वन्दना सिंघल, पद्मेश गांधी,राजेश सेवक,अब्दुल हाफिज मकरानी,दक्ष शाह, सदीप सेठिया,अख्तर हुसैन मलिक,आसीफ मुलतानी सहित पुलिस प्रशासन व जिला मेडिकल टीम के सदस्य मौजूद थे।एम एम बी ग्रुप सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने इस मौके पर 28 वी बार रक्तदान किया ।कार्यक्रम का संचालन जगदीश वैष्णव द्वारा किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button