
भारी बारिश से हुई नुकसान की बावत उपायुक्त से मिले विधायक
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड
सिमरिया विधानसभा के विधायक किशुन कुमार दास टंडवा में हुए भारी बारिश से हुए नुकसान की बावत भाजपा प्रतिनिधि मण्डल शिष्टमंडल के साथ चतरा उपायुक्त से मुलाकात की ।एवं पत्र सौपा विधायक ने उपायुक्त को दिए पत्र में उल्लेख करते हुए कहा है कि टंडवा में एनटीपीसी नदी में एनटीपीसी द्वारा बराज का निर्माण किया गया है। कुछ दिन पूर्व गेट बंद कर रिजवायर में पानी भरा गया था ।वही रात में हुई भारी बारिश के कारण टंडवा बाजार में स्थित व्यवसायियों के दुकानों को लाखो का नुकसान पहुंचा है।जिसमे किराना दुकान,इलेक्ट्रोकनिक्स, कपड़ा दुकान,होटल,सैलून , एवं बर्तन दुकान शामिल है।सभी सामान खराब ओर बर्बाद हो गए ।दुकानदारों ने बैंक से लॉन लेकर व्यवसाय शुरू किया था ।बारिश के कारण सभी बेरोजगार हो गए है।कितने लोगों की गाड़ियां पानी में डूब गई है।विधायक ने चतरा उपायुक्त से अविलम्ब सर्वे कराकर नुकसान की भरपाई की बात कहते हुए मुआवजा की मांग की है। साथ ही अपने स्तर से एनटीपीसी से टंडवा के पीड़ित लोगों को मुआवजा दिलाने की मांग की है ।वही भविष्य में इस तरह की समस्या दुबारा उत्तपन् न हो इसके लिए इसके लिए एनटीपीसी को सख्त रूप से निर्देश देने की मांग की है।उपायुक्त से मिलने वालों में विधायक किशुन कुमार दास के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा ,नगर परिषद अध्यक्ष गुंजा देवी ,भाजपा के जिला महामंत्री मिथलेश गुप्ता ,वरिष्ठ नेता अक्षवट पांडे,शामिल थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button