
कलेक्टर ने अनुकम्पा नियुक्ति पाने वाले आवेदकों को आज ही पदभार ग्रहण कराने के दिए निर्देश!
छतरपुर ब्यूरो रिपोर्ट / मध्यप्रदेश
छतरपुर जिले में मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना के तहत कोविड-19 महामारी के कारण ड्यूटी के दौरान दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रितजनों को विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रितजनों को संबोधित किया और कहा कि विपत्ति के समय सरकार हर कदम पर पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति मिलने पर आवेदकों को बधाई दी। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने 11 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दीं। अभ्यर्थी श्री मनीष रैकवार को राजस्व विभाग में, श्री हरेन्द्र सिंह सेंगर, श्री आशीष कटारिया, अंजली खरे, श्री महिपाल सिंह घोषी, श्री देवेन्द्र सिंह यादव, श्रीमती संगीता नामदेव, श्री देवेन्द्र प्रसाद अनुरागी और श्री राघवेन्द्र अग्निहोत्री को शिक्षा विभाग में, हर्षिता तिवारी को स्वास्थ्य विभाग में तथा श्री कल्याण सिंह राजपूत को जनजातीय कार्य विभाग में पदस्थापना के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। कलेक्टर ने सभी अनुकम्पा नियुक्ति पाने वाले आवेदकों को आज ही ज्वाइन करवाने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिपं सीईओ अमर श्री बहादुर सिंह, अपर कलेक्टर श्री आर.डी.एस. अग्निवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button