
NHRCCB बोकारो टीम के पहल पर अवैध वसूली कर रहे शराब दुकान पर पड़ा छापा
जिला ब्यूरो रिपोर्ट बोकारो
बेरमो // बेरमो प्रखंड के जरीडीह बाजार स्थित सरकारी शराब की दुकान से लगातार MRP तय दर से 10-20 रुपए अधिक वसूले जाने की शिकायत ग्राहकों द्वारा आ रही थी, जिसपर NHRCBB बोकारो टीम के प्रखंड संयुक्त सचिव यूथ विंग सोनू कुमार कसेरा ने शराब दुकान में जाकर पूरी बात की जानकारी ली एवम् मामले को सत्य पाकर उन्होंने पूरे मामले की जानकारी बोकारो जिलाध्यक्ष अनूप कुमार को दी, इस आलोक में अनूप कुमार ने बोकारो के उत्पाद विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर एवम् उपायुक्त महोदय को दिया जिसपर संज्ञान लेते हुए बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने शुक्रवार 3 बजे अपराह्न को उक्त शराब दुकान का दौरा कर शिकायत को सत्य पाकर दुकान में छापेमरी की एवम् दुकान के मालिक पंकज जायसवाल और बिन्नी चौरसिया को दंड का चालान काटा,
मौके पर जिलाध्यक्ष अनूप कुमार ने कहा कि बोकारो के सभी सरकारी शराब की दुकानों से लगातार एमआरपी तय दर से 10 और 20 रुपये ज्यादा वसुलने की शिकायत आ रही थी। फिल्हाल अभी भी काफ़ी सरकारी शराब की दुकानों में अवैध मांग कर सारे उपभोक्ताओं से अतिरिक्त पैसे वसूले जा रहे हैं एवम् तेनुघाट अनुमंडल के कई शराब दुकानों में नकली शराब बिक्री करने की भी शिकायत आ रही है, जिसमे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस प्रशासन की भी सहभागिता है, NHRCCB बोकारो टीम जिला प्रशासन से अपील करता है कि ज़िले में मौज़ूद सारे सरकारी शराब की दुकान पर समय-समय पर ऑडिट करें और दोषी को उचित दंड दें तभी इस समस्या से निकल पाना संभव होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button