उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन से संबंधित बैठक का हुआ आयोजन

सिमडेगा जिला ब्यूरो रिपोर्ट /झारखंड

उपायुक्त श्री सुशांत गौरव की अध्यक्षता में 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन से संबंधित बैठक का आयोजन हुआ। सर्व सहमति से कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों की सीमित उपस्थिति एवं सामाजिक दूरी के साथ झण्डोत्तोलन कार्यक्रम के आयोजन पर बल दिया गया। 9 बजे परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में झण्डोत्तोलन किया जाएगा।इस अवसर पर जिला सशस्त्र बल की छः टुकड़ी परेड में भाग लेगी।

विधि-व्यवस्था की समीक्षा के क्रम में परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आवश्यकतानुसार पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति एवं फायर बिग्रेड गाड़ी की तैनाती पुलिस पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया। अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मुख्य समारोह के दिन अलबर्ट एक्का मैदान में विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। स्टेडियम में सामाजिक दुरी के साथ उपस्थिति सुनिश्चित कराने की बात कही। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

मंच एवं बैरिकेटिंग की व्यवस्था, सफाई, शराब बन्दी, पेयजल व्यवस्था सहित गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन का लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। 13 अगस्त को फाईनल परेड अभ्यास किया जायेगा। सर्पदंश की तुरन्त सूचना देने वाले व्यक्ति, गुड सेमेरीटन, ई-ऑफिस, सफाई कर्मी, कोविड-19 के परिपेक्ष्य में बेहतर कार्य करने वाले, डिजिटाईजेशन में बेहतर कार्य करने वाले एवं विभाग अन्तर्गत कार्य के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति को सम्मानित किया जायेगा, हाॅकी खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी या कोच को प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को माईकल किन्डो मेमोरियल अवर्ड से सम्मानित किया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक डाॅक्टर शम्स तबरेज, उपविकास आयुक्त श्री अरूण वाल्टर सांगा, आईटीडीए निदेशक श्री सलन भुईंया, अपर समाहर्ता श्री अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी श्री महेन्द्र कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि, चैम्बर ऑफ काॅमर्स, विद्यालय के प्रार्चाय, पुलिस पदाधिकारी के अलावे अन्य उपस्थित थें।

https://facebook.com/simdegasamachar.in

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.