
सीएम हेल्पलाईन के निराकरण में संतोषजनक प्रगति लायें
जिला ब्यूरो रिपोर्ट सतना /सुधीर शुक्ला
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण की गति बढ़ाकर संतोषजनक प्रगति लाने के निर्देश दिये हैं। समय-सीमा के उत्तरा सॉफ्टवेयर में दर्ज प्रकरण एवं सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश भी दिये हैं। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, अपर कलेक्टर राजेश शाही, संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा में खाद्य विभाग की पात्रता पर्ची संबंधी समस्याओं को सीईओ जनपद से समन्वय कर तत्काल निराकरण कराने के निर्देश खाद्य अधिकारियों को दिये हैं। बैठक में कहा कि सभी विभागों के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी गतिविधियों, योजनाओं, कार्यक्रमों का क्रियान्वयन दक्षता पूर्वक सुनिश्चित करें। जिला स्तर पर प्रभारी मंत्री जी के अनुमोदन से होने वाले विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के नियमानुकूल प्रस्ताव मंगलवार की सायं तक अनिवार्य रूप से कलेक्ट्रेट में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कहा कि सभी निर्माण एजेंसी विभाग अपने स्वीकृत निर्माण कार्यों के शिलान्यास और पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों के लोकार्पण के लिए कार्यवार सूची मंगलवार की सायं तक कलेक्ट्रेट में प्रस्तुत करें। रैगांव विधानसभा क्षेत्र के संभावित उप चुनाव के दृष्टिगत पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र को 14 सेक्टर में बांटकर सर्वेक्षण अधिकारियों के रूप में जिला प्रमुख अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी सर्वेक्षण अधिकारी मतदान केंद्रों के भवन, आवश्यक सुविधाएं, पहुंच मार्ग आदि का भौतिक सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें।
*टॉपर्स को शाबासी, डिफाल्टर्स को सुधार लाने के निर्देश*
समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान चालू माह में जिले की ग्रेडिंग और टॉप टेन परफॉर्मर तथा टॉप टेन डिफाल्टर के संतुष्टि पूर्ण निराकरण की जानकारी ली। अच्छा परफॉर्मेंस देने वाले अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया। वही डिफाल्टर अधिकारियों को परफार्मेंस में सुधार लाने के निर्देश दिए।
चालू माह जुलाई में टॉप टेन परफार्मर में पुलिस विभाग के निरीक्षक वीडी पांडे 56 शिकायतों में 50 शिकायतों को संतुष्टि पूर्ण निराकरण कर 89.29 प्रतिशत के साथ अव्वल स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर 84.85 प्रतिशत संतुष्टि पूर्ण निराकरण कर निरीक्षक अशोक गौतम, तीसरे स्थान पर 78.79 प्रतिशत संतुष्टि पूर्ण निराकरण कर निरीक्षक राजेन्द्र, चौथे स्थान पर 78.79 प्रतिशत संतुष्टि पूर्ण निराकरण कर सुधांशु तिवारी, पांचवे स्थान पर 70.49 प्रतिशत संतुष्टि पूर्ण निराकरण कर निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी, छंठवे स्थान पर 68.85 प्रतिशत संतुष्टि पूर्ण निराकरण कर निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, सातवें स्थान पर 66.67 प्रतिशत संतुष्टि पूर्ण निराकरण कर निरीक्षक एच.आर. सोनकर, आठवें स्थान पर 61.52 प्रतिशत संतुष्टि पूर्ण निराकरण कर सहायक यंत्री आरके त्रिपाठी, नौंवें स्थान पर 59.09 प्रतिशत संतुष्टि पूर्ण निराकरण कर कनिष्ठ अभियंता आशीष कुमार उपाध्याय तथा दसवें स्थान पर 58.72 प्रतिशत संतुष्टि पूर्ण निराकरण कर सहायक अभियंता दिनेश पाल टॉप टेन परफार्मर में शुमार रहे।
इसी प्रकार डिफाल्टर टेन की श्रेणी में शून्य प्रतिशत निराकरण कर तहसीलदार अजयराज सिंह, 6.25 प्रतिशत निराकरण कर कनिष्ठ अभियंता राहुल मिश्रा, 6.98 प्रतिशत निराकरण कर तहसीलदार प्रदीप कुमार तिवारी, 8.51 प्रतिशत निराकरण कर सिविल सर्जन डॉ रेखा त्रिपाठी, 8.70 प्रतिशत निराकरण कर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बृजेन्द्र जड़िया, 9.17 प्रतिशत निराकरण कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कल्पना यादव, 10 प्रतिशत निराकरण कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वेदमणि मिश्रा, 10.13 प्रतिशत निराकरण कर तहसीलदार ईश्वर प्रधान, 10.69 प्रतिशत निराकरण कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक तिवारी एवं 11.45 प्रतिशत निराकरण कर सहायक यंत्री केपी शर्मा टॉप टेन डिफाल्टर में शामिल रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button