
मुख्यमंत्री श्री बघेल से छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात
राज्य ब्यूरो रिपोर्टछत्तीसगढ़ /रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल द्वारा उन्हें अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए आरक्षित पदों पर पदोन्नत्ति संबंधी ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी, संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वय श्री विक्रम मंडावी तथा श्री संतराम नेताम उपस्थित थे। प्रतिनिधि मंडल में छत्तीगसढ़ अनुसूचित जनजाति शाकसीय सेवक विकास संघ के प्रांताध्यक्ष श्री आर.एन. ध्रुव तथा अन्य पदाधिकारी सर्वश्री मोहनलाल कोमरे, जयसिंह राज, जयपाल सिंह ठाकुर, एन.आर. चन्द्रवंशी और मनहरण चन्द्रवंशी भी शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button