
बहनों के चहरे पर खुशी देखता हूँ तो लगता है मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया : शिवराज
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट मध्यप्रदेश /संतोष बिसेन
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि जब भी मैं बहनों के चहरों पर खुशी देखता हूँ तो मुझे लगता है कि मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया। प्रदेश की सहरिया, भारिया एवं बैगा जनजातियों , सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक दृष्टि से विशेष पिछड़ी हुई हैं। इनमें पोषण की स्थिति अच्छी नहीं है। इसे देखते हुए हमारी सरकार द्वारा वर्ष 2017 में इन बहनों लिए आहार अनुदान योजना शुरू की गई, जिसमें इन्हें हर माह पोषण आहार के लिए 01-01 हजार रूपये की राशि दी जाती है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार जनजातीय भाई बहनों को राशन, आवास, शिक्षा,स्वास्थ्य के साथ ही उनके कौशल विकास पर भी ध्यान दे रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर कर, उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय में प्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया, भारिया एवं बैगा समुदाय की बहनों के खाते में आहार अनुदान की 01-01 हजार रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। इन जनजातियों की 2 लाख 24 हजार 07 महिलाओं के खातों में कुल 22 करोड़ 40 लाख 07 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हितग्राही महिलाओं से बातचीत भी की। इस अवसर पर जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह उपस्थित थीं।
विशेष पिछड़ी जनजातियों के बच्चों के लिए अनेक योजनाएं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजातियों के बच्चों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। मंडला, डिंडोरा, शहडोल, शिवपुरी एवं छिंदवाड़ा में 05 कम्प्यूटर कौशल विकास केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। मुक्की, जिला बालाघाट में बैगा सांस्कृतिक केंद्र, तामिया, जिला छिंदवाड़ा में भारिया सांस्कृतिक केंद्र तथा श्योपुर में सहरिया सांस्कृतिक केन्द्र बनाए जाएंगे। जबलपुर, ग्वालियर एवं इंदौर में संभागीय छात्रावास बनाए जा रहे हैं। साथ ही सभी जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आवास योजना, पोस्ट मेर्टिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजनाएं चलाई जा रही हैं।
सब्जी और फल फ्रूट खरीदते हैं
मुख्यमंत्री श्री चौहान को दतिया जिले की रामवती बहन ने बताया कि सरकार से 01-01 हजार रूपय हर माह मिलते हैं। इस राशि से बच्चों के लिए सब्जी और फलफ्रूट खरीदती हैं। उन्हें उचित मूल्य और नि:शुल्क राशन भी मिल रहा है।
सीमा को स्ट्रीट वैडर योजना का लाभ दें
मुख्यमंत्री श्री चौहान को बारासिवनी, बालाघाट की सीमा बहन ने बताया कि वे मनिहारी का कार्य करती हैं। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि उन्हें स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत कार्य के लिए 10 हजार रूपये का बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराया जाए। वहीं की रागिनी बहन ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि वे मजदूरी करती हैं। उन्हें जमीन का पट्टा चाहिए।अधिकार अभियान के अंतर्गत जमीन के पट्टे संबंधी कारवाई के मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये।
पास की बैंक से मिले पैसा
मुख्यमंत्री श्री चौहान को पातालकोट छिंदवाड़ा की संगीता बहन ने बताया कि उन्हें दूर की बैंक से पैसा मिलता है, इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि उन्हें पास की बैंक से पैसा दिलवाया जाए। पाताल कोट की प्रानी भारती ने कहा कि उनका बेटा अजय भारती आई.आई.टी. कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेटे को खूब पढ़ाओ। पढ़ाई की पूरी व्यवस्था सरकार करेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button