वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बकरीद पर्व लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई

जिला ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा / रंजीत भगत

आज दिनांक 19.07.2021 को उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाई एस रमेश के द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा एवं महागामा ,विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी एवं संवधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी को बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर समीझात्मक बैठक आहूत की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी दिशा – निर्देश ही जिले में लागू है। कोरोना के तीसरे लहर की संभावना को देखते हुए जिले मे हम सभी को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने घर पर ही त्योहार मनाने और सामूहिक रूप से नमाज अदा नही करने की अपील की उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार के द्वारा सभी धार्मिक स्थलों के लिए निर्देश जारी किया गया हैं। धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा। किसी भी धार्मिक स्थल में सामूहिक रूप से भीड़ इकट्ठा न होने देने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी / थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया उन्होंने मुस्लिम संप्रदाय के मौलवी धर्मगुरुओं एवं धर्मावलंबियों से अनुरोध किया है कि वह अपने स्तर से भी समाज के लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बकरीद का त्योहार घर पर मनाने की अपील करें।

पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाई एस रमेश के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसडीपीओ एवं सभी थाना प्रभारियों को सोशल मीडिया पर भी नजर बनाएं रखने को कहा गया साथ ही साथ भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने पर जिला मुख्यालय/कंट्रोल रूम को हर स्थिति से अवगत कराएं। साथ ही साथ उन्होंने सभी थानों को अलर्ट रहने को कहा।

ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्योहार पर किसी की सांप्रदायिक भावनाएं आहत न हों और असामाजिक तत्व इस मौके का फायदा न उठा पाएं, इसको लेकर भी सतर्क रहने को कहा। उन्होंने प्रखंड स्तर पर भी सभी वर्गों के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। थाना प्रभारियों को सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखने को कहा। दंडाधिकारी – पुलिस आपसी समन्वय के साथ ड्यूटी को पूरा करें। संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाईएस रमेश के द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी को लेकर मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाए। पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा बताया गया कि बकरीद त्यौहार के दरम्यान विधि व्यवस्था के संदर्भ में किसी प्रकार की समस्या ना हो साथ ही आगे उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र के अधिकारियों के साथ क्षेत्रों का भ्रमण कर ले ताकि किसी भी प्रकार की असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके।उन्होंने फ्लैग मार्च करने एवं माईकिंग के जरिए लोगों को जागरूक करने की निर्देश दिए। बसंतराय मेहरमा ,पथरगामा पोड़ैयाहाट क्षेत्रों मे विशेष निगरानी करने के निदेश दिए।

अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री ऋतुराज ने कहा कि प्रशासन द्वारा हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जगह – जगह दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात किए जाएंगे ताकि कहीं किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। ईद -उल -जुहा(बकरीद) को लेकर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

इनके आलावा अनुमंडल पदाधिकारी महागामा ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा के द्वारा बकरीद पर्व को लेकर अपने अपने वक्तव्य प्रस्तुत कर दिए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने की बात कही गई!

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप विकास आयुक्त महोदय गोड्डा श्री चंदन कुमार , सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा ,अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, श्री ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा श्री जीतेंद्र कुमार देव ,प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचलाधिकारी सहित थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.