
हाई स्कूल नागरिक इतिहास के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से किया भावुक अपील !
राज्य ब्यूरो झारखंड /राँची
झारखंड राज्य के इतिहास नागरिक शास्त्र के अभ्यर्थियों ने शिक्षक नियुक्ति विज्ञापन संख्या 21/2016 का हवाला देते हुए राज्य सरकार व मुख्यमंत्री से भावुक अपील किया है !
दरअसल मामला यह है कि वर्ष 2016 मे शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ हुई छात्रो ने कड़ी मेहनत कर परीक्षा पास कर शिक्षक की परीक्षा में उतीर्ण हुए परन्तु सरकार की गलत नीतियों के कारण भावी शिक्षक लगातार 4 सालों से दर व दर भटक रहे हैं ! इतिहास एवं नागरिक के अभ्यर्थियों का कहना है कि सोनी केस में माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार राज्य के गैर अनुसूचित जिलों मे कोई रोक नहीं है और उनकी नियुक्ति राज्य सरकार।करे ! परन्तु शिक्षा विभाग का रवैया व मंशा क्या रही यह मालुम नहीं परंतु उच्च न्यायालय के आदेश को दरकिनार करते हुए नियुक्ति पर रोक लगा दी गयी ! राज्य सरकार ने माननीय उच्चतम न्यायालय का हवाला देते हुए कहा की वहाँ मामला लंबित है !तब इस उपरोक्त मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय में भी अभ्यर्थियों के द्वारा अपील की गई और माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी अभ्यर्थियों के हित में फैसला देते हुए कहा कि इनसभी की नियुक्ति से सम्बंधित यहाँ कोई मामला लंबित नहीं हैं इनकी नियुक्ति राज्य सरकार को करनी चाहिए !
गैर अनुसूचित जिला गिरिडीह के नागरिक इतिहास शिक्षक अभ्यर्थी विकास कुमार व अन्य मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहते हैं कि -हमलोग लगातार सालों से संघर्ष कर रहे हैं परंतु सरकार ने हमसभी पर गंभीरता से ध्यांन नहीं दिया है! हम सभी की नियुक्ति पूर्णता वैध है और हम माननीय मुख्यमंत्री से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द हम सभी की नियुक्ति देने की पहल किया जाए !
अभ्यर्थी ने सम्पूर्ण मामले को लेकर शनिवार (17 जुलाई ) को मुख्यमंत्री कार्यालय ने आवेदन भी दिया है कि जल्द नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण करें और राज्य के सैकड़ो दर डर भटकते युवाओं को नौकरी दें ! विकास ने द चेंज न्यूज़ के माध्यम से भावुक अपील की एक वीडियो जारी की है जिसमें वह सम्पूर्ण घटना की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री से न्याय की अपील किये हैं !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button