
गोवंश, ऊंटों या अन्य जानवरों की अवैध हत्या या कुर्बानी पर रोक रहेगी, सभी थाना प्रभारी नियमित रूप से पेट्रोलिंग करेंगे:- उपायुक्त
जिला ब्यूरो रिपोर्ट गिरीडीह / झारखंड
गिरिडीह, 17 जुलाई 2021:- आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में बकरीद पर्व एवं रोड टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में उपायुक्त ने आगामी बकरीद पर्व 2021 के दौरान जिले में विधि व्यवस्था के संधारण एवं कोविड-19 गाइडलाइन का उचित अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं रखने की आवश्यकता है। साथ ही हमें विशेष एहतियात एवं निगरानी बरतने की आवश्यकता है। ताकि शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में आगामी त्योहारों को संपन्न कराया जा सके।
● जिले में एक्टिव केस शून्य है, मगर कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, हमें विशेष सावधानी एवं एहतियात बरतने की आवश्यकता है:- उपायुक्त…
—————————————-
सर्वप्रथम उपायुक्त ने बैठक की शुरुआत करते हुए कहा कि आगामी पर्व त्योहारों को देखते हुए हमें विशेष सावधानियां एवं एहतियात बरतने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने बताया कि कोविड के तिसरी लहर को देखते हुए जिला एवं प्रखंड स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही साथ जिले में वैक्सीनेशन, टेस्टिंग एवं ट्रेसिंग का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु उचित कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा कोरोना से बच्चों की सुरक्षा हेतु चाइल्ड पीडियाट्रिक वार्ड सभी प्रखंडों में तैयार कर लिया गया है। इसके साथ-साथ जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन पाइपलाइन एवं ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई गई है ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उपायुक्त ने बताया कि जिले में अभी कोरोना का एक्टिव केस शून्य है। ये हमारे लिए अच्छी बात है, मगर कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए हमें विशेष सावधानी एवं एहतियात बरतने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों से वैक्सीनेशन अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। साथ ही साथ कोविड अनुरूप व्यवहारों यथा फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी का उचित अनुपालन करने का निर्देश दिया।
● शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ अपने घरों में इबादत करें:- उपायुक्त…
—————————————-
बैठक के दौरान उपायुक्त ने बकरीद त्यौहार को शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सामूहिक रूप से नमाज अदा न करें। अपनों के साथ अपने घरों में ही नमाज अदा करें, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलने के खतरे को रोका जा सके। उन्होंने आगे कहा कि सबसे महत्वपूर्ण कोरोना को लेकर सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अक्षरशः पालन करते हुए सामाजिक दूरी, साफ-सफाई, हैंण्डवॉस, मास्क/ फेस कवर व सैनिटाईजर आदि चीजों का इस्तेमाल करते हुए स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें। इसके अलावे अपने स्तर से भी दूसरों को जागरूक करें, ताकि कोरोना वायरस के खतरे से बचा जा सके। उपायुक्त ने कहा कि त्योहार के दौरान साफ-सफाई के साथ-साथ सांप्रदायिक सौहार्द का भी ख्याल रखें। तथा दूसरे समुदाय की भावनाओं का ख्याल रखते हुए सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाएं। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि बकरीद त्यौहार के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे, इसके लिए शांति समिति, विभिन्न संगठनों के सदस्यों और प्रतिनिधियों से बातचीत कर विवादित स्थानों पर पेट्रोलिंग के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती करें। साथ ही उन्होंने कहा है कि लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल समझदारी से करें। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट करने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया के ग्रुप एडमिन इस पर विशेष ध्यान दें तथा यदि किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट सर्कुलेट हो रहे हैं, तो तुरंत पुलिस-प्रशासन को इसकी जानकारी दें। इसके अलावा उन्होंने जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को माइकिंग कराने का निर्देश दिया।
● बैठक में विधि व्यवस्था के संधारण एवं कोविड-19 गाइडलाइन के अक्षरशः अनुपालन को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश…
—————————————-
1. बकरीद पर्व को लेकर हमें विशेष एहतियात एवं निगरानी बरतने की आवश्यकता है। पर्व के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।
2. सभी थाना प्रभारी अपने-अपने स्तर से सभी संवेदनशील स्थानों पर चौकीदार/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।
3. विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी/पुलिस बल एवं लाठी पार्टी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
4. बकरीद पर्व के दौरान पेयजल एवं बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखेंगे।
5. जहां पर ज्यादा संख्या में दंडाधिकारी/पुलिसकर्मी/पुलिस बल मौजूद रहेंगे उस स्थान को नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य करते रहेंगे।
6. बकरीद पर्व 2021 को लेकर सभी प्रखंडों में शांति समिति की बैठक कर लेंगे।
7. विवादित स्थल पर विशेष निगरानी रखेंगे। गश्ती दल निरंतर एक्टिव रहेंगे।
8. सोशल नेटवर्किंग साइट्स यथा फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर किए जा रहे शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेंगे।
9. बकरीद पर्व के दौरान विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी संवेदनशील स्थानों का दौरा करेंगे। और हर स्थिति में शांति समिति की बैठक करेंगे जिसमें दोनों समुदाय के लोग उपस्थित रहेंगे।
10. मेला/जुलूस निकालने पर रोक रहेगी। सभा/समारोह में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
11. सभी धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, परंतु श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी।
12. आगामी त्योहारों व अन्य कार्यक्रमों में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उचित अनुपालन करना अनिवार्य होगा।
13. प्रतिबंधित पशुओं यथा गाय, उंटों आदि जानवरों की अवैध हत्या या कुर्बानी पर रोक रहेगी।
● सभी सब्जी विक्रेताओं से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें अतिशीघ्र हुट्टी बाज़ार में शिफ्ट कराएं:- उपायुक्त…
—————————————-
बैठक के क्रम में उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी से शहरी की यातायात व्यवस्था व सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य समस्यायों की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने पर जोर दें। ताकि आमजनों को जाम की समस्या से निजात मिल सकें। उपायुक्त ने कहा कि बड़ा चौक से गांधी चौक के रास्ते में जितने भी सब्जी विक्रेता है, उन्हें अतिशीघ्र हुट्टी बाज़ार में शिफ्ट कराएं। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सब्जी विक्रेताओं के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए अतिशीघ्र उन्हें हुट्टी बाज़ार में शिफ्ट में शिफ्ट करें ताकि आमजनों को आवागमन करने में परेशानी न हो और जाम की समस्या से निजात मिल सकें।
● यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने पर दे जोर:- उपायुक्त…
—————————————-
उपायुक्त ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने पर जोर दे ताकि आमजनों को जाम की परेशानी उत्पन्न न हो। यातायात नियमों के सुदृढ़ एवं सुगम होने से आमजनों को काफी सहूलियत होगी और भीड़ की समस्या से निजात मिलेगी। इसके अलावा उपायुक्त ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को निदेशित किया कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें।
● उपायुक्त ने जिलावासियों को बकरीद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व एकता एवं भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने इस कोरोना संक्रमण के काल में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पूरे हर्षोल्लास के साथ अपने घर-परिवार के साथ इस पर्व को मनाने की अपील की है। उन्होंने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में जनसहयोग की अपेक्षा की है।
● पुलिस अधीक्षक ने कहा बकरीद पर्व को लेकर सभी जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी…
—————————————-
पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम सभी जिलेवासियों को बकरीद पर्व की अनेकों शुभकामनाएं दी। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बकरीद पर्व हर्ष एवं उल्लास के साथ जिले में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि थाना पर शांति समिति की बैठक भी की जा रही है। शांति समिति की बैठक में संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया गया है। साथ ही संवेदनशील जगह पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।बकरीद पर्व को अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा सभी को पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह खबरों को मॉनिटर किया जा रहा है। अगर कोई भी अफवाह सूचना आपको मिलती है तो थाना में सूचना अवश्य दें। ताकि कोई भी ऐसा कार्य न हो जिससे की किसी की भावना आहत हो। इसके अलावा विवादित स्थानों को चिन्हित किया गया है। चेकपोस्ट पर नियमित रूप से सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि वैसे इलाके जहां पर दोनों समुदाय के लोग रहते हैं वहां पर पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही कंट्रोल रूम को शुरू किया गया है तथा सभी थाना प्रभारी को अपने अपने स्तर से फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया गया।
—————————————-
● बैठक में इनकी रहीं उपस्थिति…
—————————————-
समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, आईएएस प्रशिक्षु, उप नगर आयुक्त, नगर निगम, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1&2, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, थाना प्रभारी, पचंबा, थाना प्रभारी, मुफस्सिल, थाना प्रभारी, नगर क्षेत्र, गिरिडीह व अन्य पुलिस कर्मी/अधिकारी उपस्थित थे।
—————————————-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button