
टीकाकरण ऐसा प्लान करें कि कोई हितग्राही बिना टीका लगवायें नहीं लौटे- प्रभारी मंत्री
सुधीर शुक्ला/ जिला ब्यूरो रिपोर्ट सतना
सतना 17 जुलाई 2021/जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कोविड-19 और संभावित कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा में कहा कि टीकाकरण ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह प्लान करें कि बिना टीका लगवाए कोई भी हितग्राही टीकाकरण केंद्र से खाली नहीं लौटे। जिला संकट प्रबंधन समिति की बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह, विधायक विक्रम सिंह, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, सुरेंद्र सिंह गहरवार, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, वन संरक्षक राजेश राय, अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह, समस्त एसडीएम, संकट प्रबंधन समिति के सदस्य नरेंद्र त्रिपाठी, योगेश ताम्रकार, डॉ आशीष जैन, दीपक अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ अशोक अवधिया, सिविल सर्जन डॉक्टर रेखा त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने कहा कि जिले में कुल 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस, महिला रोग चिकित्सक, अस्थि रोग चिकित्सक, बाल रोग चिकित्सक एवं रक्त सहित अन्य जांचों की सुविधा का प्लान बनाएं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित उपचार की व्यवस्थायें परिपूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डिजिटल एक्स-रे मशीन की स्थापना के प्रयास किए जाने चाहिए। पीएम केयर फंड से स्वीकृत जिला अस्पताल और मैहर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने सभी आवश्यक तैयारियां और पुख्ता प्रबंध समय पूर्व सुनिश्चित किए जाएं। टीकाकरण की जानकारी में बताया गया कि अब तक 5 लाख 83 हजार 418 डोज जिले में लग चुके हैं। जिनमें 4 लाख 59 हजार 571 प्रथम डोज और 83 हजार 847 द्वितीय डोज शामिल है। कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बताया कि आज 42 हजार टीके लगाए जा रहे हैं। एक दिन में अधिकतम 40 हजार 687 डोज टीकाकरण किया जा चुका है। टीकाकरण को लेकर जिले में कोई भ्रांति नहीं है। टीके की उपलब्धता अनुसार शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण इस तरह प्लान करें कि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण केंद्र से खाली नहीं लौटे। ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच, सचिव, आशा कार्यकर्ता, पटवारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पूर्ण समन्वय और सामंजस्य से उपलब्धता के अनुरूप शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं। इसके पहले पूर्व तैयारी और लोगों को सूचना भी मुनादी के माध्यम से देंवे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button