
सुप्रिया मर्डर केस की उच्च स्तरीय जांच के संबंध में एनएचआरसीसीबी प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र, आयोग ने लिया संज्ञान!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट मध्यप्रदेश / संतोष बिसेन
दिनांक 02.03.2021 को आवेदक कि पुत्री सुप्रिया तिवारी अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन नं.01463 पी. एन. आर -8236022466 कोच क्रमांक -बी 1, सीट क्रमांक -33 में बैठकर भोपाल के लिए निकली जो अगले दिन मृत अवस्था में पुलिस को मिली जिसके संबंध में चांदखेड़ा पुलिस के द्वारा गुमसुदगी कि रिपोर्ट दर्ज कि गयी हैं, जिसकी जाँच अहमदाबाद पुलिस व रेलवे पुलिस द्वारा किये जाने का आग्रह किया गया था आवेदक के द्वारा परन्तु अहमदाबाद पुलिस कि लापरवाही जाँच के प्रति उदासीनता कि वज़ह से आज दिनांक तक ना ही कोई कार्यवाही कि गयी और ना ही परिजनों को कोई संतोष जनक उत्तर दिया गया, और ज़ब यह पूरा मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध एवं नियंत्रण ब्यूरो मध्य प्रदेश के अध्यक्ष राहुल सिंह चौहान के संज्ञान में आया तो पूरी ततपरता एवं शीघ्रता के साथ “मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली” को पत्र लिखकर उक्त पत्र क्रमांक NHRCCB/SP/MP/022/2021 मे घटना का विवरण बताते हुए घटना स्थल कि फोटोज, मेडिकल रिपोर्ट, सलग्न कर आयोग को भेजा गया !
जिस पर आयोग नई दिल्ली अविलम्ब ही पत्र को संज्ञान में लेकर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया हैं जिसका प्रकरण क्रमांक -105452/CR/2021एवं 105498/CR/2021 है!
उक्त घटना के संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिजनों से बात करके उन्हें आश्वासन दिया है कि पूरी घटना की उच्च स्तरीय जाँच करवाई जाएगी!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button