
बड़ामलहरा की एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार कोर्ट के निरीक्षण में 34 प्रकरण देखे गये!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट मध्यप्रदेश / संतोष बिसेन
कलेक्टर छतरपुर श्री शीलेन्द्र सिंह मंगलवार की शाम को आकस्मिक रूप से जब बड़ामलहरा एसडीएम कार्यालय पहुंचे तो एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार से लेकर कर्मचारी भी सकते में आ गए। कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार कोर्ट का 4 से 6 बजे तक आकस्मिक निरीक्षण किया। करीब 2 घंटे चले निरीक्षण में एसडीएम कोर्ट के 10 तहसीलदार कोर्ट के 15 तथा नायब तहसीलदार कोर्ट के 9 सहित 34 लंबित प्रकरणों की सूक्ष्म जाँच करते हुये तत्काल निराकरण करने और बिना किसी कारण के प्रकरण को लंबित नही रखने के निर्देश दिये।
एसडीएम कोर्ट के निरीक्षण में पाया गया कि कुछ केस बिना किसी कारण के लंबित रखे जा रहे है तो वही रिकार्ड भी ठीक से संधारित नही है। एसडीएम को हिदायत दी गई की लंबित प्रकरणों के तुरंत निराकरण के लिए जरूरत पड़ने पर अधीनस्थ न्यायालयों से रिकार्ड बुलाएं और प्रकरणों का निराकरण करे तथा रिकार्ड भी ठीक से संधारित कराएं।
तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार कोर्ट के निरीक्षण में पुराने केस लंबित पाये जाने पर कड़ी डाट लगाते हुए प्रकरण को शीघ्र निराकरण के लिए पटवारी और आरआई से रिपोर्ट प्राप्त करते हुए निराकरण करने तथा की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट भेजने के निर्देश दिये गये।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button