
नीरपुर के कृष्ण का आई॰ आई॰ टी रुड़की में पी॰ एच॰ डी॰ में हुआ सेलेक्सन!
ब्यूरो रिपोर्ट हरियाणा / डॉ संग्राम
नीरपुर वासी कृष्ण कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद का सेलेक्सन आई॰ आई॰ टी रुड़की में पी॰ एच॰ डी॰ (सिविल) में हुआ है। उन्हे इसकी सूचना ई- मेल के जरिये गत दिवस ही प्राप्त हुई। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उनके घर पर हर्ष का माहोल है। इस उपलब्धि के लिए उन्होने अपने माता-पिता, बड़ी बहन, प्रो॰ डॉ॰ अश्वनी जैन, डॉ॰ (एडवोकेट) संग्राम सिंह को श्रेय दिया है। कृष्ण कुमार ने युवाओं को आवाहन किया कि मेहनत व ऊंची सोच से किसी भी लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button