
जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में सीएसआर कमेटी की बैठक आहूत!
जिला ब्यूरो रिपोर्ट /वेस्ट सिंहभूम
आज जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला उपायुक्त श्री अनन्या मित्तल कि अध्यक्षता में सीएसआर कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स, महाप्रबंधक सेल गुवा, महाप्रबंधक टिस्को नोवामुंडी, महाप्रबंधक ए०सी०सी० झींकपानी, महाप्रबंधक सेल किरीबुरू, सेल मेघाहातुबुरू,सेल चिड़िया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में जिला उपायुक्त के द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण के नेक्स्ट वेव की तैयारियों के संबंध में जायजा लेते हुए सेल किरीबुरू को निर्देश दिया गया कि माह जुलाई 2021 तक आईसीयू की संपूर्ण व्यवस्था कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगेबैठक में सभी माइंस संबंधित कंपनियों को निर्देश दिया गया कि माइंस कार्य से पर्यावरण एवं जल दूषित होता है अतः इस क्षेत्र में शुद्ध पर्यावरण, शुद्ध पेयजल के लिए एजुकेटेड फेलो की नियुक्ति कर रणनीति तैयार करें ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पर्यावरण और पेयजल मुहैया कराया जा सके।
उपायुक्त के द्वारा बैठक में बताया गया कि जिले में कई प्रकार के वन उत्पाद हैं। जिसका सीएसआर के तहत संग्रहण, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग कर अच्छा आमदनी कमाया जा सकता है। जैसे मनोहरपुर क्षेत्र में चिरौंजी तथा टोन्टो क्षेत्र में शरीफा का प्रोसेसिंग किया जा सकता है जिसमें संग्रहण एसएचजी ग्रुप के द्वारा प्रोसेसिंग जिला के विभिन्न निधियों का उपयोग कर या सीएसआर कंपनी के माध्यम से किया जा सकता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button