
देश में रहमतों की बारिश के लिए की इबादत।!
ब्यूरो रिपोर्ट उदयपुर/दक्ष शाह
एम एम बी ग्रुप ने शहंशाह-ए-वागड़, हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक मस्तान बाबा दरगाह मे चादर चढ़ा कोरोना के खात्मे,मानसून की अच्छी बारिश के लिए माँगी दुआएँ ।
डूंगरपुर। एम एम बी ग्रूप डूंगरपुर ने मस्तान शाह बाबा की दरगाह पर चादर शरीफ व अकीदत के फूल पेश कर अच्छी बरसात, कोरोना के खातमे एवं देश मे अमन चैन के लिए दुआए माँगी। विश्व प्रसिद्ध मस्तान बाबा की दरगाह पर मौलाना अब्दुल मुस्तफा, ग्रूप सदर नूर मोहम्मद मकरानी व समाजसेवी शंकर यादव के सानिध्य मे चादर शरीफ व अकीदत के फूल पेश कर दुनिया भर से कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ,मस्तान बाबा से रहमतो कि बारिश की और देश मे अमन चैन के लिए दुआ मांगी गई, ग्रूप सदर नूर मोहम्मद मकरानी बताया की मानसून के दिनों में देरी से बरसात के आसार होने धरती के प्राणियों की जीवन रक्षा के लिए हर साल बाबा के दरबार मे रहमतो की बारिश के लिए दुआ मांगी जाती है।बाबा का वागड़ के लोगो पर करम है कि की गई दुआए जल्द कुबूल भी होती है,समाज सेवी शंकर यादव ने बताया कि बाबा के दरबार मे सच्चे मन कि गई हर दुआ कुबूल होती है और बाबा अपने चाहने वालो पर नजरे करम भी बराबर रखते है ,इस मौके पर ,फरहान मकरानी,बाबूलाल प्रजापत, दक्ष शाह,आसीफ मुलतानी,फजलै हुसैन,एहमद,जावेद आसीफ, बाबू भाई, सेहजाद मकरानी आदि मौजूद थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button