
जीवन मे लक्ष्य साधने की आवश्यकता-मकरानी
दक्ष शाह /ब्यूरो रिपोर्ट उदयपुर
डूंगरपुर: – आईआईएम अहमदाबाद के फूड एंड एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट कोर्स में इशिका कोटडिया का एडमिशन होने पर एमएमबी ग्रुप द्वारा सम्मान किया गया।
एम एम बी ग्रूप डूंगरपुर के सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने बताया कि
जीवन में जब हम कोई लक्ष्य ठान लेते हैं और उस पर मेहनत करते हैं तो वह हमें जरूर हासिल होता है और ये डूंगरपुर शहर के लिए गौरव कि बात है
इशिका कोटडिया की प्रारंभिक शिक्षा मॉडल स्कूल डूंगरपुर से हुई है 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई गणित विज्ञान के साथ डूंगरपुर से की है।
बीटेक डेरी टेक्नोलॉजी में कॉलेज ऑफ डेयरी एंड फूड साइंस,महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,उदयपुर से किया।बीटेक के अंतिम वर्ष के साथ कैट का एग्जाम भी दिया था जिसमें 75 परसेंटाइल के साथ मेरिट के आधार पर आईआईएम अहमदाबाद से इंटरव्यू का कॉल आया था। इंटरव्यू में उसका 99.9 परसेंटाइल लाने वाले बच्चों के साथ पर्सनल इंटरव्यू एवं राइटिंग टेस्ट में प्रतिस्पर्धा थी । इंटरव्यू एवं राइटिंग टेस्ट के आधार पर उसका चयन एफ ए बी एम में हुआ ।
इशिका कोटडिया ने बताया कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि कृषि क्षेत्र में खेती एवं खेती से जुड़े हुए व्यवसाय से होने से शुरू से रूचि कृषि क्षेत्र में रहने का फायदा मिला एवं सरकार द्वारा भी कृषि के क्षेत्र में प्राथमिकता दी जा रही है उसका भी फायदा मिला।
उन्होंने बताया कि डूंगरपुर जिले में भी कृषि महाविद्यालय खुल गया है उसका भी लंबे समय में डूंगरपुर जिले के छात्रों को फायदा मिलेगा सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में बहुत सी सुविधाएं दी जा रही है भविष्य में एमबीए का कोर्स पूरा करने के बाद उनकी इच्छा है कि वह अपने क्षेत्र में कृषि से संबंधित प्रोसेसिंग अथवा कोई उद्योग लगाएंगी जिससे यहां के निवासियों को रोजगार एवं कृषि के क्षेत्र में आय में बढ़ोतरी होगी।
इस अवसर पर एम एम बी ग्रूप डूंगरपुर के सदर नूर मोहम्मद मकरानी,हाजी अख्तर हुसैन मलिक, दक्ष शाह, विक्रांत चौबीसा,संदीप सेठिया ने मेडल व मोमेंटो देकर हौसला अफजाई किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button