सीएम कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के प्रकरण तत्काल निराकृत करें!
जिला ब्यूरो सतना /सुधीर शुक्ला
सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड-19 महामारी से दिवंगत शासकीय सेवकों के परिवार के पात्र सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार राज्य शासन द्वारा शासकीय सेवकों एवं सेवायुक्तों का कोविड से निधन होने पर परिवार के सदस्य को शासन में नियुक्ति देने मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना लागू की गई है। शासन की महत्वपूर्ण इस योजना मं शासन के विभागों में कार्यरत समस्त नियमित, स्थाई कर्मी, कार्यभारित एवं आकस्मिकता से वेतन पाने वाले, दैनिक वेतनभोगी, तदर्थ, संविदा, कलेक्टर दर, आउटसोर्स या मानदेय पर कार्यरत शासकीय सेवक एवं सेवायुक्तों को शामिल किया गया है।
सभी शासकीय विभागों को कहा है कि यह कार्यालय प्रमुख का दायित्व है कि यदि उनके विभाग में कार्यरत किसी शासकीय सेवक या सेवायुक्तों की मृत्यु कोविड-19 से हो गई है तो उनके परिवार के पात्र सदस्य को योजना के विहित प्रावधानों के अनुसार अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही करें। कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत प्राप्त प्रकरणों के निराकरण के लिए एमपीई सर्विस पोर्टल पर लिंक http://services.mp.gov.in में तत्काल सुनिश्चित कराई जायें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button