नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण होने से आमजनों को आवागमन करने में सहूलियत होगी:- उपायुक्त
जिला ब्यूरो रिपोर्ट /गिरिडीह
गिरिडीह जिले में विकास योजनाओं को गति के साथ पूर्ण किया जा रहा है। ताकि जिलेवासियों को योजनाओं का लाभ मिल सकें। इसी क्रम में आज दिनांक 29.06.21 को उपायुक्त ने गांवा प्रखंड अंतर्गत बलहारा-पीहरा-माल्डा सड़क का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क का निर्माण कार्य में निर्धारित मापदंड की गुणवत्ता के साथ निर्माण सामग्री लगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने मटेरियल की सप्लाई, जमीन विवाद के संबंध में जानकारी प्राप्त की। तथा पिहराा-मालडा पीसीसी के निर्माण में आ रही समस्याओं को आपसी समन्वय बनाकर निराकरण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने FRA पट्टा एवं NOC से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यों को संपादित करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सड़क का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। मौके पर कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, गिरिडीह द्वारा बताया गया कि इस सड़क की कुल लंबाई 37 किलोमीटर है। जिसमें से लगभग 33 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। तथा शेष 4.15 किलोमीटर सड़क पर कार्य किया जाना है। इस संदर्भ में उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द शेष निर्माण कार्य को शुरू करें। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़क निर्माण में रोड क्राफ्ट, बैरियर, सनाइजर तथा पेड़ो को रंगने का निर्देश दिया गया। ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सकें। इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि विकास को गति देने के लिए सड़क निर्माण का कार्य तेज कर दिया गया है। जल्द ही आमजनों को इस सड़क का लाभ मिलेगा। सड़क के निर्माण हो जाने से आमजनों को आने जाने में सहूलियत होगी। साथ ही आमजनों को आवागमन करने में परेशानी नहीं होगी।
FRA Clearance को लेकर कोई समस्या नहीं, अब तेजी से सड़क का निर्माण कार्य होगा:- उपायुक्त.
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बताया कि बलहारा (एस.एच 13 पर), पटना-पिहरा-खेरदा (MRD-113) एवं पटना-गांवा लिंक पथ का निर्माण हेतु उक्त सभी सड़के निर्माण हेतु वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत अपयोजन वन भूमि/जंगल झाड़ी के लिए FRA Clearance को लेकर कोई समस्या नहीं है। अब सड़क का निर्माण तेजी से किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button