सूरज हीरा फाउन्डेशन मेहसाणा गुजरात की मदद से आधुनिक 30 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर एवं आईसीयू लोकार्पित!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट मध्यप्रदेश / संतोष बिसेन
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि परोपकार सदैव ही सर्वोपरी रहा है इसीलिए वही व्यक्ति बड़ा और महान होता है जो सामाजिक सेवा के साथ-साथ दूसरे व्यक्तियों की सेवा और मदद करने के लिए जीते है। उन्होंने कहा कि दूसरे की भलाई से बड़ा कोई कोई पुण्य नही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल से बुधवार को नौगांव के टी.बी चिकित्सालय में आधुनिक चिकित्सा सुविधा से निर्मित 30 बिस्तर वाले कोविड केयर सेंटर एवं स्वास्थ्य सुविधा से सुसज्जित आईसीयू का वर्चुअली शुभारम्भ करते हुए दानदाता सूरज हीरा फाउन्डेशन मेहसाणा गुजरात के श्री धमेन्द्र लटौरिया एवं उनके सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर खजुराहो सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, खनिज मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह वर्चुअली उपस्थित रहे। नौगांव स्थित टी.बी. अस्पताल प्रागंण में लोकार्पण कार्यक्रम स्थल पर पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव, एवं पूर्व मंत्री श्री मानवेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक श्री पुष्पेन्द्र पाठक, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, सीएमएचओ डॉ. विजय पथौरिया, एसडीएम श्री विनय द्विवेद्वी बीएमओ डॉ. पटेल सहित गणमान्य व्यक्तियों सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि व्यक्ति कही भी रहकर कार्य करे किंतु अपनी जन्मभूमि और पितृभूमि को नही भूले। नौगांव में जन्में श्री धमेन्द्र लटौरिया के मन जन्मभूमि के विकास की ललक है। कोविड संक्रमण के इस दौर में उन्होंने ग्राम में स्ट्रीट लाइट जल प्रबंधन कार्य किए है तो न्यूनतम शुल्क पर लोगों को हेल्थ सुविधा मुहैया कराने के क्षेत्र में काम करने की इच्छा व्यक्त प्रकट की है। उनके प्रयास का अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि सूरज हीरा फाउन्डेशन के सामाजिक सेवा के संकल्प को पूर्ण करने में सरकार भी सहयोग करेंगी।
सूरज हीरा फाउन्डेशन के अध्यक्ष श्री धमेन्द्र लटौरिया ने वर्चुअली सम्बोधन में कहा कि जन्मभूमि की सेवा के लिए दिए गए दान देकर वह अभिभूत हुए है और खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे है।
खजुराहो सांसद एवं बीजीपी प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा ने श्री धर्मेन्द्र लटौरिया एवं सूरज हीरा फाउन्डेशन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बुदेलखण्ड के क्षेत्र में उनके सहयोग से स्वास्थ्य की बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया हुई है। आने वाले समय में क्षेत्र की गरीब एवं कमजोर जनता को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
प्रारंभ में गणमान्य अतिथि, कलेक्टर द्वारा कन्याओं का पूजन कर उनका सम्मान किया गया। श्रीगणेश तथा मां सरस्वती पूजा अर्चना की गई। तत्तपश्चात् पूर्व मंत्री द्वय श्रीमती ललिता यादव और श्री मानवेन्द्र सिंह तथा श्री पुष्पेन्द्र पाठक द्वारा विचार व्यक्त किए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button