एमएमबी ग्रुप डूंगरपुर की ओर से हर जरूरतमंद घरों में राशन का वितरण !
संभाग ब्यूरो उदयपुर / दक्ष शाह
डूंगरपुर ब्यूरो / कौमी एकता के प्रतीक हजरत किबला मस्तान शाह बाबा की याद में उनके मुरीद एमएमबी ग्रुप डूंगरपुर की ओर से बिना जाति धर्म के भेदभाव किए सभी समुदाय के जरूरतमंद परिवारों के घर-घर जाकर राशन के 15 पैकेट डूंगरपुर, सागवाड़ा व बांसवाड़ा में भी पहुंचाएं।
ग्रुप के सदर नूर मोहम्मद मकरानी को जब जरूरतमंद परिवारों की जानकारी दी कि कोरोना काल मे लॉक डाउन के चलते कई परिवार अभावो में है जिनके घर मे आय के स्त्रोत खत्म हो चुके है। जिस पर मकरानी ने तत्काल स्थिति को समझ सागवाड़ा में ग्रुप के बिलाल खान को राशन की व्यवस्था कर भिजवाएं जहां उनके साथ शाहरुख शहजाद शेख व ग्रुप के सदस्यों ने जरूरतमंद परिवारों तक राशन पहुंचा उन्हें काफी हद तक मदद का प्रयास किया।
मकरानी ने इस अवसर पर कहा कि ग्रुप का ऊसूल ही जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है जिस पर वो अड़िग होकर हर परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button