पुलिस अधीक्षक के साथ किया टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण
जिला ब्यूरो रिपोर्ट सतना / सुधीर शुक्ला
कोविड-19 वैक्सीनेशन के महा-अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के साथ विभिन्न विकासखंडो के अनेक टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सतना शहर के धवारी, उमरी एवं शेरगंज के टीकाकरण केन्द्र, नागौद के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागौद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर बरहना सहित अनेक टीकाकरण केन्द्रों का पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान टीकाकरण कार्य में संलग्न अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये टीकाकरण कराने के लिये स्थानीय नागरिकों से चर्चा कर उन्हें प्रेरित भी किया।
सतना जिले में कोविड वैक्सीनेशन के महा-अभियान के प्रथम दिवस 21 जून को शासन द्वारा 20 हजार डोज टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपरान्ह 4 बजे तक जिले के निर्धारित 247 टीकाकरण केन्द्रों में 15 हजार 860 व्यक्तियों को टीके की डोज दी जा चुकी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button