कोविड अस्पताल से कोरोना से जंग जीतने वाले आज एक मरीज को किया गया डिस्चार्ज!
जिला ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा /रंजीत भगत
आज दिनांक 20.06.2021 को सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा के द्वारा ने जानकारी देते हुए बताया गया कि गोड्डा जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में अवस्थित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल से कोरोना से जंग जीतने वाले एक मरीज को आज डिस्चार्ज किया गया। इनके सभी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात स्वास्थ्य की स्थिति बिलकुल सामान्य पायी गयी है। इसके उपरांत इनको डिस्चार्ज किया गया। फिलहाल इन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहने के साथ सावधानी बरतने की हिदायत दी गई। आज इन्हें डेडिकेटेड कोविड अस्पताल से छुट्टी दी गई ,अब ये बिलकुल स्वस्थ हैं, जो कि हम सभी जिलेवासियों के लिए एक राहत महसूस करने वाली बात है।
उपायुक्त गोड्डा श्री भोर सिंह यादव ने बताया कि आने वाले कोरोना वायरस के थर्ड वेव के प्रति जिलेवासियों को सावधानी के साथ जागरूक होने की जरूरत है। वर्तमान में देखा जा रहा है कि अधिकांश लोग सड़कों पर बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा निरंतर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही साथ वैसे लोग जो बिना मास्क पहने बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं उन्हें अर्थदंड भी किया जा रहा है।
उपायुक्त गोड्डा की ओर डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के चिकित्सकों की टीम एवं स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला अफजायी करते हुए आभार प्रकट किया गया साथ ही उनके द्वारा कोरोना के इस जंग में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कार्य कर रहे सभी कोरोना वारियर्स का धन्यवाद और अभिनंदन किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button