मप्र एक मॉडल स्टेट बन जायेगा पूरे हिंदुस्तान में और दुनिया में भी एक उदाहरण प्रस्तुत करेगा: सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट मध्यप्रदेश / संतोष बिसेन
मैं चाहता हूं कि ये युवाशक्ति कोरोना मुक्ति के लिये जगे। ये काम केवल मुख्यमंत्री का नहीं है। लोगों को प्रेरित करें। आज मैं आपसे अपील करता हूं कि आपका साथ मुझे चाहिये। आप में से नौजवान निकलें और कहें कि कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर के लिये हम प्रेकर बनेंगे।
मैं चाहता हूं कि आप जिस गांव से, वार्ड से, शहर से आते हों वहां घर घर जाकर लोगों को कहें कि वैक्सीन जरूर लगवाना। वैक्सीन ही सुरक्षा है। वैक्सीन निशुल्क लगने वाली है। 21 जून से अभियान प्रारंभ होने वाला है। हम सभी निकलेंगे लोगों को प्रेरित करेंगे। आओ आप भी प्रेरक बनो।
हम पूरे मप्र में व्यापक पैमाने पर वैक्सीनेशन का अभियान चला के दिसंबर के अंत तक सभी पात्रों को वैक्सीन लगवा दें। 21 जून को हम 10 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगायेंगे। उसके बाद भी ये अभियान चलता रहेगा।
मुझे पूरा विश्वास है कि अगर 10 लाख युवा उठ गये तो पूरे मप्र की फिजा बदल कर रख देंगे और वैक्सीनेशन में मप्र एक मॉडल स्टेट बन जायेगा पूरे हिंदुस्तान में और दुनिया में भी एक उदाहरण प्रस्तुत करेगा: सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button