रक्तदान के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत:- उपायुक्त गोड्डा
जिला ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा /रंजीत भगत
रक्तदान महादान है। ये हम सबों का राष्ट्रीय धर्म है, पर इसके लिए युवाओं को खास तौर पर आगे आकर अपनी जिम्मेदारी समझनी और निभानी होगी। उक्त आशय की बातें उपायुक्त महोदय गोड्डा सह रेडक्रॉस अध्यक्ष श्री भोर सिंह यादव ने बतौर मुख्य अतिथि सह प्रथम रक्तदाता के रूप में सोमवार को स्थानीय सदर अस्पताल अवस्थित ब्लफ बैंक में ब्लड बैंक द्वारा आयोजित छः दिवसीय रक्तदान अभियान का शुभारंभ करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस अभियान के समापन समारोह के अवसर पर आगामी 19 जून को सभी नियमित रक्तदाता और संस्था को विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। अभियान के प्रथम दिन कुल 14 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button