
एन एच आर सी सी बी राजस्थान द्वारा जरूरतमंद परिवारो को निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम !
संभाग ब्यूरो उदयपुर / दक्ष शाह
कोरोना महामारी के चलते एक ओर आमजन कोरोना से परेशान है, वही सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन से व्यापार, काम धंधे, उद्योग सभी ठप्प पड़े हैं। ऐसे में लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो रहा है। हालांकि समय-समय पर सरकार, निजी संस्थाएं, आमजन जरूरतमंद लोगों का सहयोग कर मानवता का परिचय देते हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग राजस्थान द्वारा जरूरतमंद परिवारो को निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम किया गया।
आश्रम वाटीका मे अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, शंकर यादव, रोशन दोशी, जितेन्द्र पंडया, जयेश लोधवरा, शरीफ भाई, दक्ष शाह के सानिध्य मे वितरित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे अथितियो का स्वागत ग्रूप सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने किया ।
साथ ही ग्रूप ने जनहित के कार्यो के बारे मे बताया गया कि और से वृक्षारोपण व पक्षीयो के लिए परिडे बाधकर उसमे दाना पानी कि व्यवस्था भी की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button