हालात सामान्य होने पर दिसंबर तक हो सकती पंचायत चुनाव !
राज्य ब्यूरो झारखंड / राजनीति
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने प्रोजेक्ट भवन में बैठक की. पंचायत चुनाव को लेकर मंत्री ने बैठक की. 15वें वित्त आयोग में कर्मियों की कमी को लेकर भी अधिकारियों के साथ मंथन किया गया.
इस बैठक के बाद मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर सरकार जल्द राज्य निर्वाचन आयोग से अनुसंशा करेगी. दिसम्बर में हालात सामान्य होने पर सरकार पंचायत चुनाव करवा सकती है. परिसीमन, वोटर लिस्ट की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. इसी के साथ उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए सरकार कानूनी सलाह लेगी. इसी के साथ केंद्र सरकार से भी पत्राचार किया जाएगा.
वहीं ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम ने बैठक के बाद कहा कि पंचायती राज व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर सरकार गंभीर है.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button