उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा संयुक्त रूप से शहरी क्षेत्र के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया !
उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाई एस रमेश के द्वारा संयुक्त रूप से शहरी क्षेत्र के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया !
ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा/ रंजीत भगत
राज्य सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 14.05.2021 से गोड्डा जिले में विभिन्न प्रखंडों में चिन्हित किए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 से 44 वर्ष के बीच कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाई एस रमेश के द्वारा संयुक्त रुप से आज दिनांक 15.05.2021 को शहरी क्षेत्र के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया एवं वैक्सीनेशन कार्यों का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष के बीच कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जिले में आरंभ हो चुकी है। जिलेवासियों के द्वारा सुरक्षित तरीके से विभिन्न टीकाकेन्द्रों पर कोरोना का टीकाकरण कराएं जाए।
इस दौरान उनके द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिए गए साथ ही संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी पारदर्शिता के साथ टीकाकरण कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टीकाकरण कक्ष की साफ-सफाई एवं अन्य सुविधाओं को सुव्यवस्थित ढंग से बहाल करने का निर्देश दिया। महोदय ने कहा कि टीकाकरण स्थल पर सभी सुरक्षा मानकों एवं कोविड-19 का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए लाभुकों को टीकाकरण से अच्छादित किए जाए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाईएस रमेश ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरी निगरानी में वैक्सीन दिया जा रहा है। यह सुरक्षित है तथा जनहित में सभी का वैक्सीन लेना भी बेहद जरूरी है। इससे न केवल हम सुरक्षित रहेंगे बल्कि हमारे स्वजन तथा पूरा समाज इस महामारी से सुरक्षित रहेगा। उन्होंने जिलावासियों से अपने निर्धारित समय पर कोविड-19 का वैक्सीन अवश्य लेने की अपील की। साथ ही कहा कि कोविड-19 का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button