मेडिकल स्टोर व कपड़ा दुकानों पर छापेमारी कर कई दुकानों को किया गया सील!
ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा /रंजीत भगत
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह-3 के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री ऋतुराज के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शहर के मेडिकल दुकानदारों व कपड़ा दुकानों पर छापेमारी की गयी। इस छापेमारी अभियान के दौरान कई दुकानों को सील किया गया वहीं दर्जन भर से अधिक दुकानदारों को चेतावनी भी दी गयी।
अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री ऋतुराज ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ मेडिकल दुकानदार दवाई और मेडिकल टूल्स की कालाबाजारी कर रहे हैं। एक हजार रूपये के ऑक्सीमीटर को ढाई से तीन हजार में बेच रहे हैं। वहीं कुछ दवाइयों की भी कालाबाजारी कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर राज मेडिकल और शिवशक्ति मेडिकल को सील कर दिया गया, वहीं पार्वती मेडिकल को चेतावनी दी गयी। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री ऋतुराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी मेडिकल टूल्स बिना चालान के नहीं बेचेंगे साथ ही कोविड के दवाइयों व अन्य टूल्स के खरीद बिक्री का पूरा ब्योरा देंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button