
मध्यप्रदेश : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सलियों की मौत
भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में स्थित किरनापुर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो नक्सलियों की मौत हो गई। बता दें इससे पहले हाल ही में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक सहायक कमांडेंट शहीद हो गया है था, वहीं इस घटना में अन्य सात जवान घायल हो गए।
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने इस घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि, ‘सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताड़मेटला गांव के करीब जंगल में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इस घटना में सीआरपीएफ की 206 कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट नितिन पी भालेराव शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए।’
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button