राजकीय महिला पॉलिटेक्निक को बनाया गया कोविड केयर सेंटर…उपायुक्त
ब्यूरो रिपोर्ट दुमका
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि दुमका जिला में वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 सस्पेक्टेड एवं कनफर्म्ड मरीजों के उपचार हेतु राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, दुमका भवन को कोविड केयर सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है। इस कोविड केयर सेंटर में दुमका, मसलिया, गोपीकांदर एवं काठीकुंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों का उपचार किया जाएगा।
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, दुमका में कोविड केयर सेंटर के रूप में सुव्यवस्थित रूप में संचालित कराने हेतु प्रशासनिक व्यवस्था के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, दुमका एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था के लिए डॉ मो0 जावेद, प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी, दुमका सदर को प्रभारी पदाधिकारी प्राधिकृत किया गया है। कोविड केयर सेंटर के प्रभारी अस्पताल संचालन के लिए अपने स्तर से एक-एक नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे एवं उनका संपर्क नंबर नियंत्रण कक्ष सहित सभी संबंधितओं को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने निदेश दिया कि कोविड केअर सेंटर संचालन के क्रम में कोविड-19 के रोकथाम के लिए सुरक्षा नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कोविड केअर सेंटर के प्रभारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, दुमका नियमित रूप से कोविड केअर सेंटर को डिस्इनफेक्ट कराने की कार्रवाई करेंगे।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि कोविड-19 सेंटर को सुव्यवस्थित रुप से संचालन के लिए राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, दुमका में पर्याप्त संख्या में बेड, कोविड-19 सुरक्षा कीट एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्था यथाशीघ्र करना सुनिश्चित कराते हुए अपने स्तर से संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button