जिला के सभी बॉर्डर पर कोरोना तथा मास्क की जाँच करने का दिया निर्देश!
लातेहार ब्यूरो रिपोर्ट :
उपायुक्त अबु ने कोरोना संक्रमण के प्रसार की कड़ी को तोड़ने तथा उससे बचाव के लिए जूम एप्प के माध्यम से पदाधिकारियों के साथ बैठक की lबैठक में उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है l जिसे देखते हुये राज्य सरकार ने कोरोना से सम्बंधित नया गाइडलाइन जारी किया है l उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना के रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें l
उपायुक्त श्री इमरान ने जिला के सदर तथा महुआडांड अनुमंडल के अनुमंडल दंडाधिकारी को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगाने तथा लोगों को सार्वजनिक स्थलों में भीड़ लगाने से रोकना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया उन्होंने जिला के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क जाँच अभियान चलाने तथा नियमानुसार कारवाई करने की बात कही l
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को कोरोना जाँच तथा टीकाकरण की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया l उन्होंने कहा कि लातेहार जिला के सभी बॉर्डर पर मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त कर आने वाले लोगों की कोरोना जाँच करें l उपायुक्त ने शिक्षक समेत सभी सरकारी कर्मियों का शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया l साथ ही उन्होंने कहा कोरोना का पहला डोज लेने के पश्चात लोग दूसरा डोज भी लें यह सुनिश्चित करें l उन्होंने जागरूकता अभियान चला कर 45 वर्ष से अधिक उम्र के अधिक से अधिक व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण करने की बात कही l
उपायुक्त ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये जाने पर त्वरित कारवाई करते हुये माइक्रोकन्टेनमेंट जोन का निर्माण करने तथा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग मैनेजमेंट टीम के द्वारा संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये व्यक्तियों को चिन्हित कर उनका कोरोना जाँच कराने का निर्देश दिया l
बैठक में उपायुक्त ने सिविल सर्जन से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, कोरोना जाँच हेतु किट, वैक्सीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटीलेटर इत्यादि की उपलब्धता के बारे जानकारी लिया एवं पर्याप्त मात्रा में उनकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया l*
*साथ ही उन्होंने राजहार स्थित कोविड केयर सेंटर में सभी आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सिविल सर्जन को निर्देशत किया l*
*बैठक में कोविड के रोकथाम, टीकाकरण, मरीजों के ईलाज से सम्बंधित अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की गयी l*
*बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद, उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, आईटीडीए निदेशक बिन्देश्वरी ततमा अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, एसडीएम लातेहार शेखर कुमार, एसडीएम महुआडांड नीत निखिल सुरीन तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे l*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button