पंचायत स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने हेतु पंचायत सेवक एवं महिला पर्यवेक्षकों के साथ विचार-विमर्श !
ब्यूरो रिपोर्ट /गोड्डा रंजीत भगत
उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव के निदेशानुसार डीआरडीए स्थित सभागार में जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती जेसी विनीता केरकेट्टा की अध्यक्षता में महागामा प्रखंड में पंचायत स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने हेतु पंचायत सेवक एवं महिला पर्यवेक्षकों के साथ विचार-विमर्श की गई की गई।
बैठक में महोदया के द्वारा बताया गया कि महागामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरेक पंचायतों में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर कार्यों में शिथिलता पाई गई है जिसको लेकर महोदया के द्वारा निर्देश दिए गए कि संबंधित पंचायतों के पंचायत सेवक, महिला पर्यवेक्षक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा 45 वर्ष से ऊपर कम से कम प्रत्येक पंचायतों में 150 वैक्सीनेशन का कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। महोदया ने कहा कि अप्रैल माह में जिले में वैक्सीनेशन को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है इस कार्य में आप सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है। महोदया के द्वारा टीकाकरण से संबंधित आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई। बैठक में महोदया ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप कार्यों को बेहतर ढंग से करें एवं वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाए। महोदया ने कहा कि महागामा प्रखंड में वैक्सीनेशन के कार्य में अन्य प्रखंडों की तुलना में कम है जिसे शत् प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ0 उज्जवल कुमार सिन्हा के द्वारा भी कोविड-19 वैक्सीनेशन से संबंधित आवश्यक जानकारियां प्रदान कर भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु प्रेरित किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button