आस्था श्री राम कथा कलश यात्रा के साथ हुआ आरंभ , श्रद्धालुओं का उमड़ पड़ा सैलाब ।
ब्यूरो रिपोर्ट उदाकिशुनगंज
उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत पंचायत रामपुर खोरा हरैली सोनवर्षा वार्ड नंबर 02 स्थान संतमत सत्संग भवन भवन में चल रहे सात दिवसीय श्री राम कथा का भव्य आयोजन एवं कलश शोभा यात्रा का समापन किया गया और कहां रामायण संपन्न का चीज नहीं है जो व्यक्ति जितना ज्ञान प्राप्त कर सके उतना ही उस परिवार के लिए उस समाज के लिए ज्ञान की बात है कथा सुनने से अपने सपरिवार में काफी उत्साह और खुशी मिलती है
श्रीराम कथा पर अंतर्राष्ट्रीय संघ वेद संभू चेतन जी महाराज बनारस से आए हुए ,सभी को अपने अमृत वचन में कहा। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्री राम कथा के अंतिम दिन श्री राम महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाना है। अमृतवाणी भजन पर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आया। श्रद्धालुओं के जनसैलाब के आगे कथा स्थल पर जगह छोटा पड़ गया। कथा के दौरान भक्ति भजनों पर महिलाएं-पुरुष झूमते नजर आये। 7 दिनों तक रामपुरखोरा पंचायत हरेली सोनवर्षा सहित आसपास का पूरा इलाका भक्ति भजनों से गूंजायमान होता रहा। श्री राम कथा के अंतिम दिन हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्री रामकथा पूजन करते हुए व्यास पूजन भी किया। क्षेत्रीय लोगों के द्वारा कथा व्यास अंतर्राष्ट्रीय संघ संभू चेतन स्वामी महाराज जी का भव्य स्वागत किया गया तथा दीक्षांत समारोह में अनेक लोगों ने महाराज से दीक्षा भी ली। इससे सभी कमेटी एवं ग्रामीणों में काफी उत्साह का माहौल है, महाराज जी ने दाम्पत्य जीवन पर कहा कि पति पत्नी गृहस्थ जीवन रूपी गाड़ी के दो पहिये हैं। एक में भी कमी आई तो परिवार को टूटने से कोई नहीं बचा सकता। कथा में श्री राम चरित्र का भाव पूर्ण वर्णन किया गया। उन्होंने कहा कि यदि आप पिता हैं तो अपनी संतान को ऐसे संस्कार जरूर देना कि वे सदा जीवन में राष्ट्र के काम आवे। कथा का समापन हवन के साथ किया जाना है। मौके पर उपस्थित यज्ञ आयोजक सिंटू जायसवाल एवं निक्कू जायसवाल,यज्ञ कमिटी अध्यक्ष बैजनाथ यादव, कमेटी के सदस्य राम जानकी ठाकुरबाड़ी के महंत कुलानन्द बाबा, शिक्षक घनश्याम यादव, निर्धन ठाकुर ,संदीप यादव डीलर,अरविंद कुमार अकेला,रवेन यादव, अमलेश कुमार,साजन कुमार,खुशी लाल साह,नवीन कुमार,छोटू कुमार ठाकुर,संभू सिंह,डॉक्टर विकाश कुमार,पवन पासवान ,डॉक्टर दीपक कुमार एवं सभी बड़े बुजुर्ग गणमान्य व्यक्ति एवं समस्त क्षेत्र वासियों मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button