एन एच आर सी सी बी राष्ट्रीय अध्यक्ष रणधीर युवा समिट में लेंगें हिस्सा !

युवा समिट में रणधीर सुनाएंगे अपने संघर्षों की कहानी !

राँची : छात्र जीवन से सामाजिक बदलाव हेतु संघर्षरत ऊर्जावान युवा , एन एच आर सी सी बी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर वर्मा 23 मार्च को हुसैनाबाद में आयोजित होने वाले यूथ समिट में भाग लेंगे ! इस यूथ समिट में देश के कई ऐसे युवाओं को बुलाया जा रहा जिन्होंने कम उम्र में अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट पहचान बनाई है ! लोकसभा टी वी के जाने माने पत्रकार मनोज वर्मा, युवा आई पी एस के विजय शंकर, सबसे कम उम्र की महिला सरपंच जबना चौहान , प्रशिद्ध योग शिक्षिका राफिया नाज, सामाजिक कार्यकर्ता संजय मेहता, आर जे सैंकी ,युवा नेता नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार ,कैरियर कोच विकास कुमार ,प्रशिद्ध यूट्यूबर निशांत सोनी जैसे युवा शख्शियत इस यूथ समिट में भाग लेंगे और अपनी संघर्ष की कहानी लोगो तक पहुचायेंगे !


ज्ञात हो डॉ रणधीर कुमार वर्मा महज 17 वर्ष के उम्र से अपने पढ़ाई के साथ- साथ समाज के उत्कृष्ट योगदान हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ! डॉ रणधीर वर्मा झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय राँची में 2012 में नामांकन के पश्चात इनके द्वारा उन्नयन के साथ जुड़ कर एवं नमन फाउंडेशन की स्थापना कर राँची एवं झारखंड के नक्सल अतिपिछड़ा गरीब एवं आदिवासी क्षेत्रों में लगातार शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु कार्य करते रहे साथ ही आदिवासी इलाको में स्किल डेवेलपमेंट, महिला शक्तिकरण को लेकर लगातार कार्य किये ! कम उम्र में छात्र जीवन मे बेहतरीन उत्कृष्ट सामाजिक समर्पण हेतु रणधीर को झारखंड स्थापना दिवस के पूर्व संध्या में झारखंड नागरिक सम्मान 2016, अशोका विश्विद्यालय के द्वारा यंग इंडिया फेलोशिप 2016-17, बैंगलोर में राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान 2017 ,दिल्ली लीडर्स अवार्ड 2017 , बैंगलोर में एन यू वी पी के द्वारा मात्र 23 वर्ष की उम्र में मानद डॉक्टरेट ,2019 झारखंड रत्न सम्मान में सम्मानित समेत कई अन्य सम्मानों से बहुत कम उम्र में नवाजे गए हैं ! प्रखर सामाजिक कार्यो में अलख योगदान देने वाले युवा मस्तिष्क डॉ रणधीर वर्मा 2017 से लगातार मानवाधिकार की रक्षा व जागरुकता हेतु कार्य रहे हैं ! मानवाधिकार संगठन एन एच आर सी सी बी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इनके सफल नेतृत्व में लाखों लोगो के मानवधिकार की रक्षा हुई है और इनके कुशल मार्गदर्शन में आज एन एच आर सी सी बी के हज़ारों कार्यकर्ता लगभग देश के सभी राज्यो में मानवधिकार की रक्षा एवं जागरकता के लिए कार्यरत हैं ! इन्हे मानवाधिकार की रक्षा हेतु कई सम्मान से नवाजे जा चुके हैं ! डॉ रणधीर झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय से 5 वर्षीय मास्टर इन इंग्लिश का कोर्स कर चुके हैं ! रणधीर पी एच डी इन इंग्लिश अध्यनरत हैं ! मीडिया एवं अंतराष्ट्रीय संबंध में सर्टिफिकेट कोर्स कर चुके हैं साथ ही आई आई एम राँची से लीडरशिप पालिसी एवं गवर्नेंस कोर्स कर चूके हैं ! डॉ रणधीर संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित 2 दिवसीय अधिवेशन में भी बोलिविया देश का प्रतिनिधित्व कर चुके है ! डॉ रणधीर लगातार कई विश्वविद्यालयों ,कॉलेजों एवं संस्थानों मे विजिटिंग फैक्लटी के रूप में आमंत्रित किये जाते हैं ! डॉ रणधीर कुमार कई संस्थाओ एवं प्रमुख संस्थाओं में सलाहकार सदस्य एवं बोर्ड मेंबर के रुप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ! डॉ रणधीर वर्मा के द्वारा कई पुस्तकों का लेखन एवं संपादन किया जा चुका है !

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.