
सीएमडी से मिलकर 2 लाख तक टेंडर को ऑफलाइन करने हेतू मांगपत्र सौंपा
ब्यूरो रिपोर्ट बोकारो /द चेंज न्यूज़
गोमिया विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो के साथ संसद सीपी चौधरी के प्रतिनिधि सह आजसू नेता बुच्चू सिंह ने सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद से 2 लाख तक के टेंडर को ऑफलाइन किए जाने को लेकर मांग पत्र सौंपा। विधायक श्री महतो ने सीएमडी से कहा कि 2 लाख तक टेंडर को पूर्व की तरह ऑफलाइन किया जाए।वही 50 लाख तक की जो ओपन मैनुअल टेंडर विस्थापित व स्थानीय परिवार के लिए रखा गया था, उसे भी बरकरार रखा जाए ।जिन विस्थापितों ने अपनी जमीन देकर कोयला उद्योग और देश की उन्नति में योगदान दिया ,उन्हीं के परिवार के लोग नियोजन एवं मुआवजा पाने के लिए भटक रहे हैं । इन संघर्षों के दौरान जब भी विस्थापित परिवार के लोग 2 लाख तक की टेंडर के कार्य कराकर आजीविका चला रहे थे ।तो उसे भी प्रबंधन ने ऑफलाइन से ऑनलाइन कर दिया ।आजसू नेता बुच्चू सिंह ने कहा 2 लाख़ का टेंडर को ऑनलाइन करके रोजगार छीन लिया है ।उन्होंने 2लाख़ तक के टेंडर को ऑफ़लाइन के लिए सीएमडी से अनुरोध किया है ।सीएमडी श्री प्रसाद ने जल्द समस्या का निदान करने की बात कही।इसके अलावा विस्थापितों के लिए पुर्नवास, प्रबंधन के तरफ से विस्थापित परिवार के ऊपर आये दिन किये जा रहे मुक़दमे तथा गर्मी को देखते हुए जगह जगह पानी की समस्या को सुचारू रूप से व्यवस्था कराने जैसे कई मुद्दों को सीएमडी के समक्ष रखा गया । मौके पर गोमिया विधायक लंबोदर महतो, सिमरिया विधायक किशनदास , आजसू के केंद्रीय महासचिव रोशन लाल चौधरी ,आजसू के केंद्रीय सदस्य सह बोकारो जिला सांसद प्रतिनिधि बूच्चु सिंह , सूरज महतो ,नरेश महतो , रिंकु दुबे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button