राशि का सही उपयोग कर अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने की कही बात
उपायुक्त अबु इमरान ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा
लातेहार / समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अबु इमरान ने की। बैठक में श्री इमरान ने स्वास्थ्य विभाग से संचालित संस्थागत प्रसव,जननी सुरक्षा योजना,जननी-शिशु योजना,मलेरिया उन्मूलन ,मच्छरदानी वितरण, कुष्ठ निवारण,टीबी उन्मूलन समेत अन्य कई स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की एवं सिविल सर्जन को अंतिम व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने का निर्देश दिया। उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि स्वास्थ्य विभाग में जो राशि प्राप्त है उसका सही उपयोग कर स्वास्थ्य सुविधा को विकसित करें ताकि किसी भी व्यक्ति की इलाज के अभाव में मृत्यु नहीं हो। बैठक में उपायुक्त के द्वारा जिले में बढ़ रहे कुष्ठ रोगियों पर चिंता जतायी गयी एवं गांव में पहुंच कर मरीजों की पहचान करने एवं समुचित इलाज को लेकर निर्देश दिया । बैठक में स्वास्थ्य विभाग से संचालित योजनाऐं एवं प्राप्त राशि की जानकारी ली। साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनरूप कार्य करने का निर्देश दिया । मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,सीएस डा संतोष श्रीवास्तव समेत सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे !
महुआडांड़ के बीपीएम एवं चंदवा के बीडीएम का एक दिन का वेतन स्थगित
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले महुआडांड़ के बीपीएम एवं चंदवा के बीडीएम का एक दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश उपायुक्त के द्वारा दिया गया। बैठक में उपायुक्त के द्वारा वैसे प्रखंड जो लक्ष्य के अनरूप कार्य नहीं किये है उन्हें चिन्हित कर उनके वेतन निकासी पर रोक लगाने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button