![](https://thechangenews.com/r3e/uploads/2021/03/2-780x470.jpg)
झारखंड सरकार एवं फ्लिपकार्ट के बीच हुए एमओयू को अमलीजामा पहनाने की पहल !
माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा दिल्ली में उद्योग को बढ़ावा देने हेतु ई-कॉमर्स के क्षेत्र के बड़े ब्रांड फ्लिपकार्ट के साथ एमओयू किया है। सरकार के सपनों को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य एवं लातेहार जिले में रोजगार सृजन करने की सोच के साथ उपायुक्त अबु इमरान ने जिले में रोजगार सृजन को लेकर अपना कदम बढ़ाया है एवं फ्लिपकार्ट के द्वारा खोले जाने वाले वेयर हाउस के लिए उद्योग विभाग के सचिव एवं निदेशक को पत्राचार कर बालूमाथ एवं चंदवा में जमीन चिहिंत करते हुए प्रस्ताव भेजा है। उपायुक्त श्री इमरान का यह प्रयास कर सफल हो जाता है तो निश्चित रूप से जिले में भारी पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा ही जिले के विकास को भी रास्ता साफ होगा। बताते चले कि झारखंड सरकार एवं फ्लिपकार्ट के बीच एमओयू किया गया है। जिसमें वेयर हाउस खोलने का प्रस्ताव है। उपायुक्त के द्वारा लातेहार क्यों इसके लिए उपयुक्त है यह भी बताया है एवं अनुरोध किया गया है कि लातेहार जिला को यह मौका प्रदान किया जाए ताकि उस का सौभाग्य प्राप्त हो एवं लातेहार में झारखंड का पहला फ्लिपकार्ट वेयरहाउस खुल सके*।
*उपायुक्त अबु इमरान ने झारखंड सरकार एवं फ्लिपकार्ट कार्ड के बीच हुए एमओयू को अमलीजामा पहनाने की पहल*।
झारखंड सरकार के द्वारा दिल्ली में उद्योग को बढ़ावा देने हेतु ई-कॉमर्स के क्षेत्र के बड़े ब्रांड फ्लिपकार्ट के साथ एमओयू किया है।
उपायुक्त लातेहार के द्वारा फ्लिपकार्ट के झारखंड में पहले वेयरहाउस उद्योग केंद्र की स्थापना हेतु लातेहार के जिला के बालूमाथ एवं चंदवा जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि चिन्हित किया गया है एवं इस बाबत उद्योग सचिव तथा उद्योग निदेशक को पत्राचार के माध्यम से सूचित भी किया है। उपायुक्त श्री इमरान ने सरकार के सपनों को अमलीजामा पहनाने की पहल भी की है।
ऐसे बढ़ाए कदम
6 मार्च 2021 को जैसे ही झारखंड सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में फ्लिपकार्ट से एमओयू की सूचना लातेहार के उपायुक्त अबु इमरान को मिली उन्होंने प्रयास प्रारंभ कर दिया ताकि यह शुभ अवसर लातेहार के हाथ से ना निकल जाए। एवं इसको लेकर उपायुक्त के द्वारा अभिलंब कार्रवाई करते हुए जिले के बालूमाथ एवं चंदवा में जमीन चिन्हित कर उद्योग विभाग के सचिव एवं निदेशक को प्रस्ताव भेज दिया गया।
राज्य का पहला जिला वेयर हाउस खोलने के लिए जमीन चिहिंत कर सरकार भेजा प्रस्ताव
उपायुक्त अबु इमरान के सार्थक पहल के कारण लातेहार जिला राज्य का पहला जिला है जो वेयर हाउस खोलने के लिए जमीन चिहिंत कर लिया है एवं उद्योग विभाग के सचिव एवं निदेशक के पास प्रस्ताव भेजा है।
नक्सल उन्मूलन में भी होगा सहायक
जिले में फ्लिपकार्ट वेयरहाउस खोलने की पहल उपायुक्त अबु इमरान कीसफल हो जाती है है तो निश्चित ही जिले में रोजगार सृजन होगा जो नक्सल उन्मूलन में सहायक होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button