लातेहार जिले में पहली बार खुला टूरिज्म कार्यालय
लातेहार :उपायुक्त अबु इमरान के सार्थक पहल से लातेहार जिले में पहली बार पर्यटकों की सुविधा को लेकर पर्यटन कोषांग बनाया गया । पर्यटन कोषांग के बनाए जाने से देश एवं विदेशों से आने वाले पर्यटकों को जिले के पर्यटन क्षेत्रों की पूरी जानकारी मिलेगी साथ ही नेतरहाट स्थित अरूणोदय समेत अन्य गेस्ट हाउस में ठहरने की सुविधा की भी पूरी जानकारी दी जाएगी!
टूरिज्म कोषांग में नेतरहाट, पलामू किला समेत अन्य पर्यटन स्थलों के चित्र तथा जानकारी का है समावेशउपायुक्त अबु इमरान के पहल से अनुमंडल कार्यालय में बने टूरिज्म कोषांग में नेतरहाट, पलामू किला समेत अन्य पर्यटन स्थलों के चित्र तथा जानकारी का समावेश है !
टूरिज्म कोषांग का नंबर जारी
पर्यटकों की सुविधा को लेकर बनाए गए टूरिज्म कोषांग का नंबर जारी किया गया है !9835744182
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button