
नवडीहा_आजीविका_महिला_संकुल_संगठन_कार्यालय_उद्घाटन_सह_सम्मान_समारोह
गिरिडीह :जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत नवडीहा के गोसाईडीह के प्रांगण में दिनांक 8 मार्च 2021 दिन सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर नवडीहा आजीविका महिला संकुल संगठन का कार्यालय उद्घाटन सह वार्षिक अधिवेशन , महिला स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को सम्मान समारोह आयोजित किया गया एवं अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी मनाया गया । मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी ,प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी , बीपीएम पंकज कुमार वर्मा , जिला परिषद किरण वर्मा ,ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी , पंसस प्रतिनिधि सुधीर वर्मा , पंसस रंधीर कुमार वर्मा ,सुजित वर्मा , ओमप्रकाश महतो ,रवि कुमार राम , धनेश्वर वर्मा, संकुल अध्यक्ष फुल कुमारी देवी ने संयुक्त रूप से नवडीहा आजीविका महिला संकुल संगठन कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की संचालन संगठन के वीणा भारती और राखी गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर संगठन से जुड़े सभी महिलाओं ने भाग लिया एवं अपने अपने अनुभव और विचार को प्रस्तुत किए । संगठन से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं जागरूक हो , स्वावलंबी हो, आत्मनिर्भर बनें मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम के दौरान संकुल संगठन के द्वारा उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले सखी मंडल एवं सखियों को पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार , झारखंड स्टेट प्रमोशन सोसायटी ने अहम भूमिका निभाई । आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों महिलाएं और पुरूषों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button