मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों के मेडिक्लेम और बीमा पॉलिसी योजना शीघ्र लाने का आश्वासन दिया!
रांची प्रेस क्लब की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने एक मार्च को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके विधानसभा स्थित कार्यालय में मुलाकात की. जिसमें पत्रकारों की कई समस्याओं से सीएम को अवगत कराया गया. प्रमुख रूप से गंभीर रूप से बीमार पत्रकारों के इलाज के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी जैसी योजना लाने मांग रखी गयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना वह जल्द ही लायेंगे. पत्रकारों की प्रति सरकार संवेदनशील है. प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों के पेंशन पॉलिसी, फ्रंटलाइन वर्कर में शामिल कर पत्रकारों के लिए कोरोना वैक्सीन का टीका की व्यवस्था करने व प्रेस क्लब की अन्य आधारभूत संरचना जैसे मुद्दों को रखा गया. जिस पर मुख्यमंत्री ने पूरी गंभीरता से विचार करने का आश्रासन दिया है. मुख्यमंत्री के पास रविप्रकाश समेत चार अन्य पत्रकारों के इलाज के लिए सीएम विवेकानुदान कोष से सहायता दिलाने हेतु आवेदन भी दिये गये. सीएम ने इस पर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही. सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू ने भी पूरे मामले में सहयोग किया. सीएम ने उनसे नियमित रूप से ऐसे मामलों के संज्ञान में लाने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल में पत्रकार सुनील चौधरी, प्रदीप सिंह, सत्यदेव यादव, जावेद अख्तर और सुनील कुमार सिंह व अन्य पत्रकार शामिल थे. मुलाकात के दौरान सबसे अच्छी बात यह रही कि मुख्यमंत्री पत्रकारों को लेकर काफी संवेदनशील दिखे उन्होंने आश्वस्त किया है कि जो भी लंबित काम है सबको यह सरकार पूरा करेगी !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button