मानव अधिकारों का हनन हरगिज बर्दाश्त नहीं : राहुल
टंडवा(चतरा)। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के चतरा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया सरकार के विकासात्मक कार्यों में जनता का पुरजोर सहयोग एवं भागीदारी ही सरकारी कार्यो को गति देती है, परंतु यहाँ टंडवा-सोपारम-बरियातू (NH99)तक पथ चौड़ीकरण में 3 फरवरी को बिना सूचना के रैयती जमीन पर बुलडोजर चलाया गया अंततः रैयतो द्वारा रैयती जमीन में काम को पूर्णता बंद करा दिया गया इसके उपरांत सरकारी तंत्र के लोगों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि भूमि जांचोपरांत एवं मुआवजा के बाद ही रैयती जमीन में कार्य किया जाएगा परंतु स्थानीय ठेकेदार द्वारा सरकारी तंत्र के आश्वासन एवं आम रैयतो के अधिकारों को ठेंगा दिखाते हुए धड़ल्ले से रैयती जमीन में बिना मुआवजा के 40 फ़ीट चौड़ा पुलिया का निर्माण किया जा रहा है मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिया के कार्य को बंद करा यह कहा कि आप रैयती जमीन को छोड़कर पुलिया निर्माण कार्य को करें और पुलिया निर्माण के बुनियाद के लिए रैयती प्लॉट में खोदी गई मिट्टी को भरवा दिया गया और पुनः रैयती प्लॉट पर बिना जांच एवं मुआवजा के कार्य न करने की चेतावनी भी दी गई अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों में मुख्य रूप से चतरा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार,टंडवा प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र महतो,ओम प्रकाश चौरसिया,राजेश गुप्ता,सुनील कु. गुप्ता,चिंतामणि बरई,राजू सोनी,बिरेन्द्र चौरसिया,उपेंद्र नायक,शिवशंकर बरई एवं विजय चौरसिया उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button