टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं कोमी एकता मंच मलांजखण्ड के सयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय श्री गणेश पटले जी की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट सीरीज का आयोजन 16/02/2021 से किया गया था जिसका फाइनल मैच 28/02/21 को प्रगति मैदान मलांजखण्ड में खेला गया .
जिसमे टॉस जित कर 11फाइटर मलांजखण्ड की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 96 रनो का लक्ष्य जीत के लिए रखा था जिसे करमसरा की टीम ने एक ओवर रहते निर्धारित लक्ष को प्राप्त कर टूर्नामेंट 2021 का ख़िताब अपनी टीम के नाम किया .
करमसरा जो की विजेता टीम रही इस टीम को नगद 31000 रूपए की राशि और उपविजेता टीम 11 फाइटर मलांजखण्ड को 16000 रूपए की नगद राशि टूर्नामेंट के आयोजक शशांक पटले के द्वारा प्रदान की गयी .
टूर्नामेंट के सहयोजक संतोष बिसेन और निकेत झा द्वारा खेलप्रेमियों को ये बताया गया की अगले वर्ष के टूर्नामेंट की रूप रेखा थोड़ी बदली जाएगी और सभी का सहयोग रहा तो इस टूर्नामेंट को अगली बार फ्लड लाइट टूर्नामेंट जिला स्तर पर कराया जायेगा .साथ ही उन्होंने एक सफल आयोजन के लिए सभी समिति के पदाधिकारियों और सदस्यो का आभार व्यक्त किया .मुख्य रूप से विशेष अतिथि के रूप में Gn.rajawat जी और टूर्नामेंट के स्पोंसर शाशक पतले मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के तहसील अध्यसक संतोष बिसेन /निकेत झा/कादर अली /राजकुमार लाहोरी /sसौरभ /रोहित चौहान /आदर्श ठाकरे /प्रिंस जैन/पारसनाथ /प्रवीण /तबरेज /रिंकू /अभिषेक /अभिषेक भलावी /संदीप मालिक /महेंद्र /सलीम मुख्य रूप से मौजूद रहे .

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.