कल रात मंडला जिले के मोतीनाला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुड़भेड़ में दो नक्सलिय मारे गए….।
कल रात मंडला जिले के मोतीनाला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुड़भेड़ में दो नक्सलिय मारे गए….।
कल मंडला पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया दोनों ही नक्सली सुकमा दक्षिण बस्तर छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे वर्तमान में दोनों नक्सली एरिया कमिटी के पद पर कार्यरत थे .पुरुष नक्सली का नाम दल्लु और महिला नक्सली का नाम गीता बताया जा रहा है .
दल्लु की उम्र 22 वर्ष और गीता की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है .दोनों ही विस्तार प्लेटून 03 दलम से सम्बन्ध रखते थे .
दोनों के ऊपर कुल 16 लाख का इनाम था .इनके पास से 2 राइफल नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग की वस्तुओ को पुलिस के द्वारा कब्जे में लिया गया .
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button