
कृतज्ञ डीएवी रजरप्पा ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सपूतों को किया याद
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा में बुधवार को कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ मनाई गई । कारगिल में शहीद हुए भारत के वीर सपूतों के सम्मान में यह दिवस पूरे भारतवर्ष में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है । कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्राचार्य एच के झा ने शहीदों के सम्मान में शौर्य स्मारक पर पुष्प अर्पित कर किया । कार्यक्रम में विद्यालय के जूनियर विंग और सीनियर विंग के छात्र– छात्राओं ने संगीत शिक्षक रजनीश पाठक और श्यामल कांति मिश्रा के मार्गदर्शन में देश भक्ति गीत गाकर मनमुग्ध कर दिया । इस अवसर पर विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता, चित्रकला एवं देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया । बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़– चढ़कर हिस्सा लिया । प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्राचार्य ने पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया ।बच्चों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के सर्वस्व न्योछावर करने की भावना , त्याग एवं बलिदान को याद किया । कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाना था । कार्यक्रम के समापन में विद्यालय प्राचार्य हिमांशु कुमार झा ने कारगिल विजय दिवस पर युद्ध में शहीद हुए भारत के वीर सपूतों के त्याग, बलिदान एवं अदम्य साहस के विषय में बताया । उन्होंने बच्चों से कहा कि देश की सीमा की रक्षा करने वाले सैनिक तो सर्वस्व न्योछावर करके देशभक्ति का परिचय तो देते ही हैं हमें भी देश और समाज के लिए एक अच्छा काम करके देशभक्ति की मिशाल बना जा सकता है । कार्यक्रम में बच्चों के साथ दर्जनों शिक्षक भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक उमापति कुमार ने किया । मौके पर विद्यालय के तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button