नक्सलियों ने रोड निर्माण में लगे ट्रक और ट्रैक्टरों को फूंका !
नक्सलियों ने रोड निर्माण में लगे ट्रक और ट्रैक्टरों को फूंका, टांडा दलम के नक्सलियों पर शक, पुलिस ने 3 सर्चिंग पार्टी की रवाना
बालाघाट। लांजी थाना के देवरबेली चौकी अंतर्गत आरसीपीएलडब्लूइ योजना अंतर्गत निर्माणाधीन मार्ग देवरबेली से मलकुंआ के बीच चल रहे कार्य मे लगे एक ट्रक और 2 ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने जला दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने इसे नक्सली घटना बताते हुए कहा कि घटना के बाद नक्सलियों की तलाश के लिए सर्चिंग पार्टी रवाना कर दी गई है। सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जलाये जाने की घटना में टांडा और मलाजखंड दलम पर शक जाहिर किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो विगत कुछ समय से नक्सली क्षेत्र में सक्रिय बताये जा रहे थे। बताया जाता है घटना के दौरान 10 से 15 नक्सली मौजूद थे, वहीं इनके पीछे और नक्सलियों के होने की संभावना जाहिर की जा रही है। बहरहाल घटना के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है और घटना को अंजाम देने के बाद फरार नक्सलियों की तलाश में सर्चिंग अभियान छेड़ दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button