
कुलपति ने गंगटोक दुर्घटना से आये बच्चों को किया रिसीव !
राज्य ब्यूरो झारखंड/ उमेश सिन्हा
आज संत ज़ेवियर कॉलेज के सभागार में राँची विश्विद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने पिछले दिनों गंगटोक हादसे से आये 51 बच्चो को राँची के संत ज़ेवियर कॉलेज में रिसीव किया ! सभी बच्चों के साथ एक एक कर कुलपति ने मुलाकात किया ! सभी बच्चों के साथ कुलपति ने वार्ता किया उनका कुशल क्षेम जाना !कुलपति ने सभी आये बच्चो को नास्ता करवाया ! कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी बच्चों से बात चीत कर उनका कुशलता जाना सभी बच्चे भयभीत थे परंतु सब अपने घर आ कर बेहद खुश हैं ! वहाँ कुछ बच्चो का इलाज चल रहा है जिनके अभिभावक भी पहुँच गए हैं साथ मे कॉलेज के शिक्षक भी उनका ध्यान रख रहे हैं उन्हें जल्द ही रांची एयरलिफ्ट कर लाई जायेगी !डॉ अजीत सिन्हा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मै हमेशा आपके साथ आपके हित मे खड़ा हूँ !
विश्विद्यालय के बच्चों की परेशानी को किसी भी शर्त में अनदेखा नहीं कि जायेगी !
इस दौरान सत ज़ेवियर कॉलेज के प्रिंसीपल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button