गिरिडीह मे किसान चौपाल का आयोजन बहुत जल्द :-बादल पत्रलेख
गिरिडीह ब्यूरो रिपोर्ट
देवघर से रांची जाने के क्रम में झारखंड राज्य के कृषि मांत्री बादल पत्रलेख गिरिडीह से गुजरने के क्रम में काँग्रेस के गिरिडीह के जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा व पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले।जिस दौरान उनके बीच कई गंभीर मुद्दों पर बातचीत हुई और संगठन की मजबूती पर चर्चाब हुई। मंत्री श्री पत्रलेख ने बताया कि गिरिडीह में किसान चौपाल का उद्घाटन सम्भवतः इसी माह में होने की बात कही ! विधानसभा प्रभारी सतीश केडिया,अशोक विश्वकर्मा व कई काँग्रेसगन मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button