हेल्थ मिनिस्टर लगवाएंगे पहला टीका
झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने कहा कि 16 जनवरी को कोविड का पहला टीका वे लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड के दौरान हर डर को त्याग कर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है जिसका नतीजा है कि झारखंड कोविड से लड़ने में श्रेष्ठ है। अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि विभाग का कप्तान होने के नाते मेरा ये दायित्व है कि अगर किसी भी स्वास्थ्य कर्मियों के मन में जरा सा भी डर है तो मैं उसे दूर कर दूं। हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि बुधवार को वैक्सीन की पहली खेप आई है। 15 दिन बाद दूसरा खेप झारखंड आएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button